राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता का आगाज
कोण्डागांव। जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्यालय के बड़ेकनेरा रोड स्थित नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में दिनांक 29 फरवरी से 2 मार्च तक होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम के द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, पार्षद तरुण गोलछा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी हेमंत भगत, जिला खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, पीटीआई ऋषिदेव सिंह, बी.जॉन, नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य जिलो एवं राज्यो से आए खिलाड़ी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के वर्गो में ओपन वर्ग के पृथक-पृथक पुरुष एवं महिला डबल्स की प्रतियोगिताऐं होंगी। इसमें सिंगल्स प्रतियोगिता में कुल 47 प्रतिभागी, ओपन-डबल्स में 50 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग की डबल्स प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि पुरूष वर्ग (युगल ओपन) प्रथम पुरस्कार 11 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, पुरूष वर्ग (एकल ओपन) प्रथम पुरस्कार 7 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 4 हजार, पुरूष वर्ग (युगल ओपन 40$ आयु वर्ग) प्रथम पुरस्कार 11 हजार एंव द्वितीय पुरस्कार 7 हजार दी जावेगी एंव महिला वर्ग (एकल) के प्रतियोगी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा बाहर से आये खिलाडि़यो के लिए ठहरने एंव भोजन की व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको के मध्य प्रदर्शन मैच भी खेला गया।
Leave A Comment