- Home
- खेल
-
नयी दिल्ली.भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन भारत की एशियाई खेलों की टीम से बाहर किये जाने से थोड़े हैरान थे लेकिन वह निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए दृढ़ हैं। शीर्ष खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए युवाओं की टीम घोषित कर दी। इस 37 साल के बायें हाथ के बल्लेबाज के चीन में होने वाले एशियाड के लिए टीम की अगुआई करने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि यही भूमिका वह 10 महीने पहले तक निभा रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना और रूतुराज गायकवाड़ को कप्तान घोषित किया। धवन ने गुरुवार को एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘जब मेरा नाम एशियाई खेलों के लिए टीम में नहीं था, मैं थोड़ा हैरान था। लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया अलग होगी, आपको इसे स्वीकार करना होगा। खुश हूं कि रूतु (गायकवाड़) टीम की अगुआई करेगा। इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे। '' शुभमन गिल शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा के साथ जुड़ गये हैं तो ऐसा लगता है कि भारतीय टीम अब धवन को पीछे छोड़ चुकी है क्योंकि वह दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद से वनडे टीम से बाहर किये जाने तक एक दिवसीय प्रारूप के खिलाड़ी बन गये थे। पिछले दशक से भारत के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में शुमार धवन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिये तैयार रहेंगे। धवन ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए)। इसलिये मैं खुद को फिट रखे हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत। '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी ट्रेनिंग में मजा आता है और मुझे खेल में आनंद मिलता है, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं, जो भी फैसला हुआ, मैं उसका सम्मान करता हूं। '' धवन अब भी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और काफी समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बिताते हैं।
- चेन्नई। हॉकी में भारत ने कल रात चेन्नई में एशियन चैम्पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल बनाए, जबकि जुगराज सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल बनाए। ग्रुप चरण में जीत दर्ज करने के साथ भारत इस र्स्पधा में एकमात्र अपराजित टीम है। भारत अब चार जीत दर्ज करने और एक मैच की बराबरी के बाद 13 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि पाकिस्तान इस र्स्पधा से बाहर हो गया है। मलेशिया ने आज सुबह कोरिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा और शुक्रवार को मलेशिया की टीम कोरिया के आमने सामने होगी।
-
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान किया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दाखिल रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई द्वारा दिए गए आयकर और उसकी आय एवं व्यय का विवरण भी पेश किया। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने आयकर के तौर पर 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया जो 2019-20 में दिए गए 882.29 करोड़ रुपये के आयकर से कम है। बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 में आयकर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि 2017-18 में उसने 596.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जबकि उसका खर्च करीब 3,064 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय 4,735 करोड़ रुपये और व्यय 3,080 करोड़ रुपये था।
-
प्रोविडेंस. भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी टीम सात बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी रखेगी क्योंकि वह गेंदबाजी के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में हार के बाद भारत टीम में निचले क्रम के बल्लेबाजों को लेकर सवाल उठाया गया था, जो बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे थे। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सात विकेट से जीत के बाद हार्दिक ने कहा कि अंतिम एकादश में बल्लेबाजी के सात विकल्प काफी हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ एक समूह के रूप में हमने सात बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि आज हुआ। अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है।'' पंड्या ने 44 गेंदों में 83 रन की मैच विजयी पारी खेलने के लिए टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि सूर्यकुमार ने बताया कि वे (सूर्यकुमार और तिलक वर्मा) एक साथ खेलते हैं और एक साथ समय बिताते हैं। टीम में सूर्यकुमार जैसे किसी बल्लेबाज का होना अच्छा है। जब वह जिम्मेदारी लेता है तो इससे दूसरों को भी एक तरह का संदेश मिलता है।'' अपनी पहली श्रृंखला खेल रहे तिलक वर्मा 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे क्योंकि भारत ने 13 गेंद शेष रहते 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
-
नयी दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है जहां इन दोनों टीमों का सामना 30 सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्तान को जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान से खेलेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम को भी ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसका सामना हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया से होगा। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ करेगी। अभी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व कर रहे हरमनप्रीत सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें अपने पूल में कुछ मजबूत टीमों के साथ रखा गया है, जिसमें जापान भी शामिल है। जापान ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हम सभी टीमों के साथ एक जैसे रवैया अपनायेंगे और किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं लेंगे।'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमें पहले से ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में इनमें से कुछ देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल रहा है और हम भविष्य में इस अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे कोच ने हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हमेशा तैयार रहना सिखाया है। हम हांग्झोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों का आकलन करेंगे। हम उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में जानने के लिए वीडियो फुटेज का सहरा लेंगे और उसी के मुताबिक अपनी योजना बनायेंगे।'' पुरुष वर्ग के ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया जबकि महिला वर्ग के ग्रुप बी में जापान, चीन, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद 26 सितंबर को सिंगापुर तथा 28 सितंबर को जापान से भिड़ेगी। पाकिस्तान से उसका मुकाबला 30 सितंबर को होगा जबकि लीग चरण में उसका आखिरी मैच दो अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला टीम स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, ‘‘ हमें अपने पूल में कुछ मजबूत टीमों के साथ रखा गया है। हमें प्रतियोगिता में अच्छा परिणाम हासिल करने का विश्वास है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हांगझोउ एशियाई खेल एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसका महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इससे ओलंपिक क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होगा। सभी खिलाड़ी खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के सामान्य लक्ष्य से एकजुट हैं। हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो उम्मीद है कि हमारा अभियान पोडियम पर खत्म होगा, चाहे हम प्रतियोगिता में किसी भी टीम का सामना करें।'' पुरुष वर्ग का फाइनल छह अक्टूबर को जबकि महिला वर्ग का फाइनल इसके एक दिन बाद खेला जाएगा।
-
कोलंबो. भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के सद्भावना दूत के रूप में श्रीलंका के दो स्कूलों का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। तेंदुलकर 2013 को सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करने लिए दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ का दूत नियुक्त किया गया था। उन्होंने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी सबारागामुवा प्रांत के केगले जिले के चुनिंदा स्कूलों का दौरा किया। ‘न्यूजवायर पोर्टल' के मुताबिक 50 साल के तेंदुलकर ने दो स्कूलों का दौरा किया जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और सीनियर छात्रों के साथ बातचीत की तथा पुरुष और महिला विद्यार्थियों की टीमों के साथ क्रिकेट के खेल में भी भाग लिया। प्रांतीय गवर्नर नवीन डिसनायके ने सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि जब इस दिग्गज क्रिकेटर ने प्रांत के एक प्री-स्कूल का दौरा किया तो उनसे दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने लिखा, ‘‘ हम सबरागामुवा प्रांत की ओर से तेंदुलकर के द्वारा इस कार्य के लिए समय देने की सराहना करते है।
- चेन्नई ।भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। सोमवार को ही मलेशिया के खिलाफ जापान की हार के कारण मैच से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके भारत की ओर से मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में निलाकांता शर्मा (छठे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल दागे। कोरिया की ओर से किम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया।इस जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ छूटा। भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जबकि अंतिम चार में जगह सुनिश्चित करने के लिए कोरिया की भिड़ंत मलेशिया से होगी। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआती की। निलाकांता ने छठे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। शमशेर सिंह ने अच्छा मूव बनाते हुए गेंद सुखजीत के पास पहुंचाई जिन्होंने दो डिफेंडर को छकाते हुए गेंद को निलाकांता के पास पहुंचा दिया। निलकांता ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक समय नहीं मिला और कोरिया ने छह मिनट बाद ही सुंगह्युन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। सुंगह्युन ने मेनजेई जुंग के पास पर भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को अपने दमदार शॉट से पछाड़ते हुए गोल किया। पाठक अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला। मेजबान टीम ने चार मौके बनाए और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया। भारत ने आक्रामक रुख जारी रखा। टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बर्बाद चला गया।मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी।तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मनदीप ने शमशेर सिंह के पास पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-1 तक पहुंचाया। कोरिया को पनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान जोंगह्युन जैंग का शॉट लक्ष्य से दूर रहा। भारत को इसके बाद तीन और मौके मिले लेकिन कार्ति सेलवम और मनदीप सिंह गोल करने में नाकाम रहे। चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जो पेनल्टी स्ट्रोक में बदला लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं पहुंचा सके। कोरिया को इसके लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जैंग इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल सके।कोरिया के गोलकीपर ने भी 50वें मिनट में मनदीप और सुखजीत के प्रयासों को नाकाम किया।कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर पर और नाकामी हाथ लगी। टीम हालांकि 58वें मिनट में यैंग के मैदानी गोल से भारत की बढ़त को कम करने में सफल रही। कोरिया ने अंतिम लम्हों में बराबरी का गोल दागने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
-
श्रीनगर. मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है। खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ कश्मीर में शादी करना किस्मत में था।''
घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा।'' क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गये थे। -
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने चीयर फोर (4) इंडिया अभियान के तहत एक लघु फिल्म श्रृंखला 'हल्ला बोल' की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य हांगझू एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों को प्रोत्साहित करना और इन खेलों के लिए जागरूकता फैलाना है।
साई ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में ऐसी 12 लघु फिल्में दिखायी जायेंगी। साई ने बताया है कि इससे न केवल एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि युवाओं को भी खेल जगत में आने का प्रोत्साहन मिलेगा। एक ट्वीट में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारतीय दल 19वें एशियाई खेलों की तैयारी कर रहा है। उन्होंने राष्ट्र से देश के प्रतिभावान एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाने वाली हल्ला बोल श्रंखला को देखने की अपील की। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि ये एथलीट देश को सम्मान दिलाने के मिशन के लिए फिर से तैयार हैं। ऐसी फिल्मों की श्रृंखला 'ओलंपिक्स की आशा' तोक्यो ओलंपिक्स से पहले शुरू की गई थी। - चेन्नई। बेंगलुरू के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के कारण शनिवार को मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को होने वाली अन्य रेस को रद्द कर दिया। बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था। उन्हें उदीयमान रेसर माना जाता था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई रेस जीती थी। वह इस सत्र में युवा वर्ग की रेस में भाग ले रहे थे। उन्होंने इस रेस के क्वालीफाइंग में शनिवार की सुबह पहला स्थान हासिल किया था। मुख्य रेस में पहले मोड़ पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उस समय उनके पिता भी उनके साथ थे। भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।
-
चेन्नई. खिताब की प्रबल दावेदार तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले मैच में रविवार को मलेशिया से खेलेगी तो फोकस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का प्रतिशत सुधारने पर होगा । जापान के खिलाफ शुक्रवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर ही गोल हो सका। भारत के पास कप्तान हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह जैसे धुरंधर होते हुए भी ऐसा प्रदर्शन चिंता का सबब है। चीन के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 7 . 2 से जीत दर्ज की थी जिसमें से छह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए थे । जापान ने भारत को 1.1 से ड्रॉ पर रोका । हरमनप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया । भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने चिंता जताई लेकिन कहा कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से ज्यादा दूर नहीं है । उन्होंने कहा , मौके नहीं भुनाने से कोच का चिंतित होना स्वाभाविक है । हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर रहे , ऐसा नहीं है । हम परफेक्ट फिनिशिंग से कुछ ही दूर है ।'' पेनल्टी कॉर्नर पर अत्यधिक निर्भरता भी भारत की चिंता का कारण है । खिलाड़ी सर्कल के भीतर जाने या फील्ड गोल करने से बच रहे हैं । कप्तान हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम उसी तरह से हमले करने की कोशिश करेंगे जिससे हमें पहले मैच में गोल मिले । कुछ नया भी करेंगे। भारत को अब मलेशिया से खेलना है जिसने पाकिस्तान को 3 . 1 से और जापान को 5 . 1 से हराकर सभी को चौंका दिया है । अभी वह तालिका में शीर्ष पर है और उसके खिलाड़ी फरहान अशारी ने सर्वाधिक चार गोल किये हैं और सभी फील्ड गोल है लिहाजा भारतीय डिफेंस को काफी मेहनत करनी होगी ।
-
बेंगलुरु. अभिषेक नायर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में शुभमन गिल और रिंकू सिंह दोनों को करीब से देखा है और मुंबई के इस पूर्व दिग्गज को इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जोड़ी भारतीय टीम में लंबे समय तक खेलेगी। गिल ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अपार क्षमता की झलक दिखायी है, जबकि रिंकू को इस महीने के आखिर में आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान पदार्पण का मौका मिल सकता है। नायर ने कहा,‘‘मुझे उनकी जबरदस्त क्षमता को लेकर कोई संदेह नहीं है। इन दिनों क्रिकेट में इतनी प्रतिस्पर्धा के साथ मौका प्राप्त करना आसान नहीं है। उन्हें अपने मौकों को पूरी तरह से भुनाने की जरूरत है। यह सब मानसिक दबाव से निपटने के बारे में है।'' गिल वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाये है और छह पारियों में से चार बार स्पिनरों का शिकार बने। नायर से जब पूछा गया कि एकदिवसीय विश्व कप में स्पिनरों के अनुकूल पिचों के कारण यह परेशानी की बात है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शुभमन को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि उनकी तकनीक में कोई खामी नहीं है। एक युवा क्रिकेटर के लिए इतना क्रिकेट खेलना और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना कठिन है। आपको उसमें कुछ छूट देनी होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह वेस्टइंडीज में खेल रहा है, जहां परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। मैच कम स्कोर वाले हो रहे है। यह अनुभव उन्हें और बेहतर बनाएगा। मुझे लगता है कि उसका विश्व कप शानदार रहने वाला है।'' नायर ने कहा कि चयनकर्ताओं को रिंकू की छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें लंबे समय तक मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, उसकी परवरिश के कारण ऐसी संभावना है कि उसे (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढलने में) थोड़ा और समय लग सकता है। लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है। कोई भी व्यक्ति जिसका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 60, लिस्ट ए में 50 और टी20 में 30 के आसपास है वह एक शानदार खिलाड़ी है।'' मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि रिंकू जैसी प्रतिभाएं भारतीय क्रिकेट में बहुत कम आती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए काफी कम विकल्प है, खासकर बाएं हाथ का। रिंकू के पास इस क्रम पर अच्छा करने की क्षमता है। नायर ने कहा, ‘‘ इसलिए, मैं उसके लिए लंबे समय तक मौका देना जारी रखना पसंद करूंगा और उम्मीद है कि चयनकर्ता उस पर विश्वास बनाए रखेंगे। रिंकू भी ऐसा खिलाड़ी है जो अपने समग्र रवैये से टीम को अच्छा विकल्प देता है।
-
नई दिल्ली। अदिति स्वामी जर्मनी के बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में महिलाओं का व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अदिति ने कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरूषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में भारत के ओजस देओतले ने पौलेंड लुकास को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
इस बीच, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में तुर्की की इपेक तोमरुक को हराकर कांस्य पदक जीता। भारत ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित कुल चार पदक अपने नाम किये। -
लंदन. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट को पारंपरिक प्रारूप में अपना आखिरी मैच बताते हुए इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली ने कहा कि वह अगले साल टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत नहीं जायेंगे । भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अगले साल जनवरी और मार्च में खेली जायेगी ।
मोईन ने ‘द गार्डियन' से कहा ,‘‘ मैं भारत नहीं जाऊंगा । टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है और इस तरह से उसे अलविदा कहने का सही समय है ।काश समय को पलट पाता ।'' मोईन ने इंग्लैंड के लिये 68 टेस्ट में 3094 रन बनाये और 204 विकेट लिये हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे टेस्ट कैरियर में कई उतार चढाव आये । उसे बदला नहीं जा सकता । इंग्लैंड टीम में वापसी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करता तो हमेशा खेद रहता ।'' 36 वर्ष के मोईन ने कहा ,‘‘ मैने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । मेरे पास खोने के लिये कुछ नहीं था ।'' मोईन अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है ।वह पीएसएल और द हंड्रेड भी खेलते हैं । -
बर्लिन .ज्योति सुरेखा वेनाम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय कंपाउंड टीम ने बुधवार को गत चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर मौजूदा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि कंपाउंड पुरुष और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं।
पुरुष टीम स्पर्धा में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ 230-235 से हार झेलनी पड़ी। मिश्रित वर्ग में देवताले और ज्योति को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की जोड़ी ने 154-153 से हराया।
इससे पहले भारतीय तीरंदाज पेरिस ओलंपिक टीम कोटा हासिल करने में विफल रहे और पुरुष और महिला रिकर्व दोनों स्पर्धाओं के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गये। अगले साल ओलंपिक के लिए पहला टिकट इसी टूर्नामेंट से टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को मिलना है। भारत के धीरज बोम्मादेवरा, रजत चौहान और तुषार शेल्के की पुरुष रिकर्व टीम को कोरिया से 1-5 (49-55, 57-57, 53-55) से हार का सामना करना पड़ा। भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर की महिला रिकर्व तिकड़ी को नीदरलैंड से 2-6 (49-48, 52-53, 48-50, 54-57) से हार मिली। अब भारत की उम्मीद व्यक्तिगत स्पर्धाओं से लगी है। रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में पंसदीदा ड्रा के बावजूद भी भारत को निराशा मिली जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला। बोम्मादेवरा और अंकिता की जोड़ी को अंतिम 16 में बाई मिली थी लेकिन शूटऑफ में टीम निचली रैंकिंग पर काबिज इटली से 4-5 (35-37, 36-35, 39-37, 34-36) (16-17) से हार गयी। पेरिस ओलंपिक के लिए अगले दौर के क्वालीफायर महाद्वीपीय खेल होंगे। - ग्रेटर नोएडा । भारत की संजना ने बुधवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिला 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि कुल वजन में भी रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं। संजना ने युवा स्पर्धा में 86 किग्रा में स्नैच में भी रजत पदक जीता। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 112 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका 198 किग्रा का कुल वजन उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी रहा। उज्बेकिस्तान की मदीना फेजुलाएवा ने स्नैच (89 किग्रा) और कुल वजन (200 किग्रा) में स्वर्ण और क्लीन एवं जर्क (111 किग्रा) में रजत पदक जीता। ईरान की असल कादखोदाई ने स्नैच (78 किग्रा), क्लीन एवं जर्क (96 किग्रा) और कुल वजन (174 किग्रा) प्रत्येक में कांस्य पदक प्राप्त किये। स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन में पहले तीन विजेताओं को अलग अलग पुरस्कार दिये जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि संजू सैमसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं और उसे अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अंतिम 15 में शामिल होना चाहिए। सैमसन ने तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में दबाव भरे हालात में अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम स्थान के लिए कोशिश में जुटे सैमसन ने मुश्किल परिस्थितियों में मजबूत दावा पेश किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की चोटों के कारण अनुपस्थिति से सैमसन और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले। सूर्यकुमार वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी धीमी हो गयी और कैफ को लगता है कि सैमसन इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सैमसन से काफी प्रभावित हूं। उसने प्रभावशाली पारी खेली, चौथे या पांचवें स्थान पर। उसने बीते समय में ऐसा किया है। ''कैफ मध्यक्रम में ईशान किशन और अक्षर पटेल को खिलाने के पक्ष में नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा विचार नहीं है। आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो बायें हाथ की स्पिन, लेग स्पिन खेल सके और सैमसन ऐसा कर सकता है। उसने तीसरे वनडे में दबाव में पारी खेली और वह विश्व कप के लिए तैयार है। '' सभी की निगाहें आयरलैंड में टी20 श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह पर लगी होंगी जो टीम की अगुआई करेंगे। पीठ की चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद यह उनकी वापसी की श्रृंखला होगी। कैफ का मानना है कि नॉकआउट मैचों में बुमराह के बिना भारत जूझता नजर आयेगा जैसा कि पिछले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का विश्व कप में मौका चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर निर्भर होगा। बुमराह लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और हमें पता चलेगा कि वह कितना फिट है। भारत को विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट बुमराह चाहिए।
- नयी दिल्ली। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलने की पूरी संभावना है क्योंकि उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में और अधिक समय लगेगा। जहां तक विश्व कप में भागीदारी का सवाल है तो यह एक और स्टार श्रेयस अय्यर के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है जो चिंता का विषय है। राहुल ने जांघ की सर्जरी कराई थी जबकि अय्यर ने स्ट्रेस फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अंतिम अपडेट में दोनों की वापसी का जिक्र नहीं किया गया है।बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले फिट हो सकते हैं। '
-
तारोबा. भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 1 से जीत ली लेकिन विश्व कप से पहले टीम संयोजन को लेकर कई सवाल अभी अनसुलझे रह गए हैं । कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर बाहर रहकर विश्व कप के लिये संभावित खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन सारे प्रयोग कर लेने के बाद भी टीम संयोजन बनता नहीं दिख रहा । अभी तक खामोश रहा शुभमन गिल का बल्ला आखिरकार बोला और उन्होंने 92 गेंद में 85 रन बनाये । इसके साथ ही ईशान किशन (63 गेंद में 77 रन) के साथ 143 रन की साझेदारी भी की । भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 351 रन बनाये । संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन बनाकर मध्यक्रम के लिये अपना दावा पुख्ता किया । कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये । जवाब में कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई । मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये । वेस्टइंडीज के लिये गुडाकेश मोती ने नाबाद 39 और अलजारी जोसेफ ने 26 रन बनाये और नौवें विकेट के लिये 55 रन जोड़े । शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये । जयदेव उनादकट को एक और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले । इसके बावजूद एशिया कप और विश्व कप से पहले कई प्रश्न अनुत्तरित रह गए हैं । मसलन ईशान का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो फिर उनका बल्लेबाजी क्रम क्या होगा । ईशान के लिये रोहित शर्मा अपना बल्लेबाजी क्रम छोड़ेंगे, इसकी संभावना कम ही है । अगर ईशान को मध्यक्रम में उतारा जाता है तो क्या यह सही होगा । श्रेयस अय्यर अगर फिट नहीं होते हैं तो सैमसन चौथे नंबर पर उतर सकते हैं । लेकिन पूरा समय होने के बावजूद वह कल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे । सूर्यकुमार यादव भी 35 रन बनाकर आउट हो गए और टी20 वाला फॉर्म वनडे में दिखाने में नाकाम रहे । श्रेयस और राहुल दोनों के फिट होने पर उनके लिये टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जायेगा । गेंदबाजी में भी युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया । अब विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ नौ मैच (अगर टीम एशिया कप फाइनल में पहुंचती है) खेलने हैं । रविंद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर पहली पसंद हैं जिससे अक्षर पटेल के लिये जगह नहीं बनती । वहीं जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और शार्दुल के रहते मुकेश कुमार के लिये जगह बना पाना मुश्किल होगा ।
-
चेन्नई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि टीम गुरुवार से शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन रणनीतिक बदलावों को जारी रखेगी जो उसने हाल में अपनाए थे। फुल्टन ने कहा कि भारत यहां तीन से 12 अगस्त तक मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में होने वाले टूर्नामेंट का उपयोग चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए मंच के तौर पर करेगा। फुल्टन ने मंगलवार को भारतीय टीम के यहां पहुंचने के बाद कहा,‘‘ हमने हाल के मैचों में अपने खेल में कुछ रणनीतिक बदलाव किए थे और हमारा लक्ष्य एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें लागू करना है।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने स्पेन में हाल में समाप्त हुए चार देशों के टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले 10 दिनों में हमने वास्तव में कुछ अच्छी टीमों का सामना किया और उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उस तरह से खेलना शुरू कर दिया है जैसा कि हम चाहते हैं।'' भारत स्पेनिश हॉकी महासंघ के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था। भारत ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मैच में मौजूदा एफआईएच प्रो लीग चैंपियन नीदरलैंड को 2-1 से हराया था। फुल्टन ने कहा,‘‘हम इस टूर्नामेंट (एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी) का उपयोग आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए मंच के तौर पर करेंगे।'' भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में जापान, कोरिया, पाकिस्तान, चीन और मलेशिया की टीम भाग लेंगी। सभी छह टीम राउंड रोबिन के आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी तथा शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को चीन के खिलाफ करेगा।
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच में शुरू से लेकर आखिर तक सक्रियता बनाए रखनी होगी। हार्दिक ने कहा,‘‘ हमें खेल पर नियंत्रण बनाए रखना होगा तथा शुरू से लेकर आखिर तक सक्रियता बनाए रखनी होगी। इससे हम मैच की सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने स्पेन में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया विशेषकर आखिर के दो मैचों में, जिनमें नीदरलैंड के खिलाफ जीत भी शामिल है।'' कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के लिए अगले दो महीने काफी महत्वपूर्ण हैं।
हरमनप्रीत ने कहा, अगले दो महीने हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हमें एशियाई खेलों से पहले अच्छी हॉकी खेलने का मौका मिलेगा। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव होगा। हमें अपनी रणनीति पर अमल करना होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।'' भारत, मलेशिया, जापान और कोरिया की टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं। -
नयी दिल्ली. दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिये भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है । लखनऊ में 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिये भारतीय टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी चुना गया है । यह बोपन्ना का आखिरी मैच होगा क्योंकि वह पिछले महीने ही डेविस कप कैरियर पर विराम लगाने का ऐलान कर चुके हैं । रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे । अखिल भारतीय टेनिस संघ ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग, उपलब्धता, प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म समेत कई पहलुओं पर गौर करने के बाद चुना गया । महासंघ ने कहा कि साकेत माइनेनी, मनद दहाम्ने, मनीष सुरेशकुमार, करण सिंह और युवान नंदल भी टीम के साथ अभ्यास करेंगे । इस साल की शुरूआत में डेनमार्क से विश्व ग्रुप प्लेआफ हारने के बाद भारतीय टीम विश्व ग्रुप दो में खिसक गई है ।
-
वारसॉ. शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पोलैंड ओपन के फाइनल में लौरा सीजमंड को 6 . 0, 6 . 1 से हराकर इस साल का अपना चौथा खिताब जीत लिया । फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया । वह इस साल दोहा और स्टटगार्ट में भी खिताब जीत चुकी है । पोलैंड की इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मैं अपनी टीम और परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं । यहां खेलना आसान नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जीत सकी ।'' उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6.1, 7 . 6 से मात दी थी । खराब रोशनी के कारण शनिवार को बीच में रोके जाने के बाद यह मैच रविवार को ही पूरा हुआ ।
- नयी दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने संन्यास ले रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए रविवार को एक विदाई संदेश लिखा और उन्हें लाल गेंद के ‘सबसे खतरनाक' गेंदबाजों में से एक बताया जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर कई लोगों के लिए प्रेरणा रहा है। इस 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई, लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक। वास्तविक लीजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प बेहद प्रेरणादायक रहे हैं। अगले चरण के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी!'' युवराज 2007 टी20 विश्व कप के दौरान डरबन में ब्रॉड का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। ब्रॉड 602 विकेट के साथ टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।
-
नई दिल्ली। चीन के चेंगदू में कल एफ आई एस यू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन राइफल निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। ओलंपियन तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल में कुल 461 दशमलव 7 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ निशानेबाजी में भारत के पास अब एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हो गए हैं।
इससे पहले पुरूषों के 25 मीटर की पिस्टल रेपिड फायर टीम में विजयवीर सिंधु, उदयवीर सिंधु और आदर्श सिंह ने रजत पदक जीते। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में भारत की तिकडी तोमर, सरताज सिंह तिवाना और सूर्य प्रताप सिंह कांस्य पदक जीतने के लिए कमर कस चुकी है। कल अमन सैनी और प्रगति की मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने भी एक स्वर्ण पदक जीता। अब भारतीय तीरंदाजों के पास एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं।भारत ने अब तक कुल 11 पदक जीत लिए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में अब चौथे स्थान पर है। -
बार्सिलोना. भारतीय महिला हॉकी टीम ने दबदबे भरा प्रदर्शन करे हुए रविवार को यहां स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की। भारतीय टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, उसके लिये वंदना कटारिया ने 22वें मिनट, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट में गोल दागे। शनिवार को इंग्लैंड पर सफलता से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही मजबूत शुरुआत की। खिलाड़ियों ने सतर्कता बरतते हुए छोटे और सटीक पास से अनुशासित प्रदर्शन जारी रखा जिससे उन्होंने सर्कल में मौके बनाये लेकिन मेहमान टीम पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। स्पेन ने भी पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव कर प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबदबा बनाया जिससे उनकी बढ़त हासिल करने की भूख स्पष्ट दिखी। सुशीला ने 22वें मिनट में मैदानी गोल करने का अच्छा मौका बनाया और नेहा गोयल को सर्कल के ऊपर पास दिया लेकिन उनका शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के पैड से वापस आ गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन गोल करके स्टार रहीं लालरेमसियामी ने रिबाउंड को गोलकीपर के पास स्मैश किया और वहीं मौजूद वंदना ने इसे छुआकर गोललाइन के अंदर पहुंचा दिया। बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सर्कल के अंदर कई बार सेंध लगायाी। स्पेन पर दबाव बढ़ता जा रहा था और भारत ने मोनिका के पेनल्टी कॉर्नर पर 48वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त दोगुनी कर दी। भारत ने फिर दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशिला चानू की बदौलत रक्षण भी मजबूत किया जिससे स्पेन के हमलों पर लगाम लगी रही। हूटर बजने से दो मिनट पहले उदिता ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग का नजारा पेश करते हुए तीसरा गोल दाग दिया।







.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)



