- Home
- खेल
- गुवाहाटी। असम के शीर्ष तैराक एल्विस अली हजारिका इंग्लिश चैनल को दोनों तरफ से पार करने वाले पूर्वोत्तर के पहले तैराक बन गए हैं। हजारिका ने इंग्लैंड के हेम्पशायर से फ्रांस के कैलिस तक और फिर बुधवार को वापस तैरकर 31 घंटे का समय लेते हुए, एक रिले में कुल 78 किलोमीटर की दूरी तय की।उन्होंने एक ट्वीट में कहा ''मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। हर दिन कड़ी मेहनत करने और घंटों खुद को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के बाद, मैं इंग्लिश चैनल को दोनों तरफ से सफलतापूर्वक पार करने वाला पहला असमिया (पूर्वोत्तर) बन गया हूं।’’हजारिका ने कहा कि यह एक सपना सच होने जैसा है और सभी भारतीयों तथा असम वासियों के लिए गर्व का क्षण है।उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कहा ''हमें बहुत सारी चुनौतियों से गुज़रना पड़ा, विशेष रूप से जेलिफ़िश, डॉल्फ़िन, सील, खारा पानी, भारी जलधाराएँ, अस्थिर मौसम जो पूरे रास्ते हमारा साथ दे रहे थे। जोई ऐ एक्सोम (जय हो असम, मेरी मातृभूमि)।''जारिका को बधाई देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह असम के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है और अत्यधिक गर्व की बात है।शर्मा ने एक ट्वीट में कहा ''नॉर्थ चैनल को फतह करने वाले अग्रणी तैराक एल्विस अली हजारिका को हार्दिक बधाई। उन्होंने इंग्लिश चैनल को तैर कर दोनों ओर से पार किया। हजारिका ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर पहले असमिया के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। आपकी सफलता हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।''इससे पहले हजारिका और उनके पश्चिम बंगाल के साथी रिमो साहा ने पिछले साल सितंबर में यूरोप के नॅार्थ चैनल पार करने वाले पहले भारतीय और एशियन रिले टीम बनकर इतिहास रचा था।दोनों पिछले साल सितंबर में रिले तैराकी में उत्तरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच जलडमरूमध्य नॉर्थ चैनल को सफलतापूर्वक पार करने वाले अपने-अपने राज्यों के पहले तैराक बन गए थे। हजारिका 2019 में अमेरिका में कैटालिना चैनल पार करने वाले असम के पहले तैराक बने थे।
-
मुंबई. भारत बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा जबकि 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर चार चरण में उसका सामना फिर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से होगा। छह टीमों का यह एक दिवसीय टूर्नामेंट 30 अगस्त से मुल्तान में आरंभ होगा जिसमें मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर खेला जा रहा है जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे जबकि फाइनल सहित नौ अन्य मुकाबले श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में आयोजित होंगे। फाइनल 17 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में शामिल हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी की टीमें हैं। एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पहले दौर के बाद पाकिस्तान इसमें ए1 और भारत ए2 टीम बना रहेगा, भले ही उनके स्थान कोई भी रहें। अगर इन दोनों में से कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं करती है तो नेपाल उनकी जगह लेगा। इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंकाई टीम बी1 और बांग्लादेश बी2 टीम हेगी। अगर इनमें से कोई भी टीम सुपर चार में नहीं पहुंच पाती है तो अफगानिस्तान उनकी जगह लेगी। पाकिस्तान को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इस साल एशिया कप की मेजबानी करनी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीमा पार टीम भेजने से इनकार करने के बाद इसे ‘हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम एक दिन के ब्रेक के बाद चार सितंबर को कैंडी में नेपाल के सामने होगी। कार्यक्रम :
ग्रुप चरण :
30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
दो सितंबर : भारत बना पाकिस्तान, कैंडी
तीन सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
चार सितंबर : भारत बनाम नेपाल, कैंडी
पांच सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
सुपर चार चरण :
छह सितंबर : ए1 बनाम बी2, लाहौर
नौ सितंबर : बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर : ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर : ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर : ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर : ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर : फाइनल, कोलंबो -
टांटन. नेट स्किवेर ब्रंट के शतक से इंग्लैंड ने महिला एशेज श्रृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 69 रन से हराया । दूसरे मैच में नाबाद 111 रन बनाने वाली ब्रंट ने 149 गेंद में 129 रन बनाये ।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर नौ विकेट पर 285 रन बनाये । आस्ट्रेलिया के लिये एशले गार्डनर ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन और जेस जोनासेन ने पांच ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये । बारिश के कारण आस्ट्रेलिया का लक्ष्य 44 ओवर में 269 रन कर दिया गया । गार्डनर ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन उनकी टीम 35 . 3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई । एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 53 रन बनाये ।
-
पोर्ट आफ स्पेन. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने संकेत दिया कि उसके हुनर को निखारने के लिये उसे टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिये जायेंगे । ईशान ने रोसीयू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया जो भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता । रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं । भारतीय टीम दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से खेलेगी । पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ,‘‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है । हमने उसके संक्षिप्त कैरियर में यह देखा है।उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाये हैं । उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है।'' उन्होंने कहा ,‘‘हमें उसे मौके देने होंगे । वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उससे खुलकर बात की है कि मैं उसे किस तरह से खेलते देखना चाहता हूं । मैने उसे पूरी आजादी दी है । यही हमारा काम भी है ।'' भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान 20 गेंद ही खेल सके थे । रोहित ने कहा कि वह ईशान की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा । उसने पहला टेस्ट खेलने के बावजूद शानदार विकेटकीपिंग की । टर्न लेती पिच पर अश्विन और जडेजा के सामने विकेटकीपिंग करना आसान नही था । मैं उससे काफी प्रभावित हूं ।'' भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ वह एक रन ही बना सका क्योंकि हमें पारी का ऐलान करना था ।हम चाहते हैं कि शीर्षक्रम के बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे । अगर मौका मिलता है तो ईशान भी लंबी पारी खेलने के लिये तैयार है।'' रोहित ने विजयी टीम में बड़े बदलाव से इनकार किया लेकिन कहा कि यहां खराब मौसम के कारण पिच को लेकर स्पष्टता नहीं मिल रही है। भारत ने पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीता जिसमें यशस्वी जायसवाल ने भी पदार्पण किया और शुभमन गिल नये क्रम पर बल्लेबाजी के लिये उतरे । रोहित ने कहा ,‘‘डोमिनिका में हमें पिच के बारे में पता था । यहां बारिश की बात हो रही है तो कुछ पता नहीं चल रहा । टीम में भारी बदलाव नहीं होंगे लेकिन हम हालात के अनुरूप फैसला लेंगे ।'' पहले मैच में 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में आज या कल बदलाव का दौर आयेगा । मुझे खुशी है कि नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । हमारा काम उन्हें उनकी भूमिका के बारे में समझाना है । अब तैयारी करना और अच्छा प्रदर्शन करना उनके जिम्मे है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इन पर भरोसा है और ये भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं जो भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे .
-
मीरपुर. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की विपरीत अंदाज में खेली अर्धशतकीय पारियों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 228 रन बनाए। जेमिमा ने 78 गेंद में नौ चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंद में 52 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी मैदान पर 16 जुलाई को कम स्कोर वाले पहले एकदिवसीय में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 40 रन की शिकस्त झेलने वाली टीम में कप्तान हरमनप्रीत ने दो बदलाव किए। हरलीन देओल और मेघना सिंह को अनुषा बारेड्डी और पूजा वस्त्रकार की जगह मौका दिया गया। -
नयी दिल्ली. लड़कों और लड़कियों की राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप सितंबर में आयोजित की जाएगी जिसमें दोनों वर्गों में 16-16 टीम भाग लेंगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) कि मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ बी सी राय ट्रॉफी के लिए लड़कों और लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा। सभी 16 टीम को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। लड़कों की प्रतियोगिता 5 से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता 20 सितंबर से शुरू होगी और फाइनल 30 सितंबर को खेला जाएगा।
-
बैंकॉक. किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते। किशन एक मिनट 45.88 सेकेंड के समय के साथ कतर के अबुबाकर एच अब्दाला (एक मिनट 45.53 सेकेंड) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 1.58 सेकेंड का समय लिया। श्रीलंका की एमके दिसानायका दो मिनट 0.66 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं। इससे पहले किशन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 46.17 सेकेंड जबकि चंदा का दो मिनट 1.58 सेकेंड था।
-
काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका) .दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सीधे गेम में हारकर अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई जबकि लक्ष्य सेन अंतिम चार में पहुंच गए । विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज सिंधू को चीन की गाओ फांस जि ने 22 . 20, 21 . 13 से हराया । वहीं लक्ष्य ने भारत के ही शंकर मुथुसामी सुब्रहण्यन को 21 . 10, 21 . 17 से मात दी । लक्ष्य का सामना सेमीफाइनल में चीन के लि शि फेंग से होगा जिनके खिलाफ उनका जीत हार का रिकॉर्ड 5 . 3 का है । सिंधू को 36वीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी ने काफी परेशान किया । पहले गेम में सिंधू लंबी रेलियां नहीं लगा सकी । दूसरे गेम में फांग जि ने सिंधू को स्वाभाविक खेल खेलने ही नहीं दिया । वहीं पुरूष एकल में लक्ष्य ने चेन्नई के 19 वर्ष के शंकर को आसानी से मात दी । उन्होंने 42 रेलियां लगाई जबकि शंकर 27 ही लगा सका । मुकाबला 38 मिनट तक चला ।
-
मीरपुर. भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जूझना जारी रहा जिससे बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट की सांत्वना भरी जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने हालांकि तीन मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की लेकिन उन्हें प्रदर्शन में सुधार करने के लिए काफी कुछ करना होगा। अब 16 जुलाई से दोनों टीम तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए आमने सामने होंगी। भारत का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवाकर 102 रन बनाये। पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम 96 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पायी थी लेकिन वह 18.1 ओवर में इस लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। उसके लिये सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना (46 गेंद में 42 रन) ने पारी संभाली और टीम इस मैच में सांत्वना भरी जीत हासिल कर पायी। भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्पिन के लिए मददगार विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा और खिलाड़ियों में धीमी गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिए जरूरी आक्रामकता की कमी दिखी। कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई भी बल्लेबाज तीन मैचों में बाउंड्री नहीं लगा सकीं। ऑफ स्पिनर मीनू मणि (28 रन देकर दो विकेट) का प्रदर्शन हालांकि भारत के लिए सकारात्मक चीज रही। हालांकि जब नया मुख्य कोच टीम की जिम्मेदारी संभालेगा तो उन्हें अगले साल टीम के टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश लौटने के लिए काफी काम करना होगा। इससे पहले हरमनप्रीत ने 41 गेंद में 40 रन बनाये जिसके बाद अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी क्रम चरमराने से भारत ने 11 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये। लेग स्पिनर राबिया खान ने बांग्लादेश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने पावरप्ले में प्रभावित किया, उन्होंने शेफाली वर्मा (11 रन) और स्मृति मंधाना (01) की सलामी जोड़ी को आउट किया। मारूफा अख्तर ने भी दो विकेट हासिल किये। इस कम स्कोर वाली पूरी श्रृंखला के दौरान पिच काफी पेचीदा रही है जिसे देखते हुए हरमनप्रीत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शेफाली और मंधाना की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रही जिससे छह ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया। जेमिमा रोड्रिग्स (26 गेंद में 28 रन) और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाकर पारी आगे बढ़ायी। लेकिन लेग स्पिनर शोर्ना अख्तर ने रोड्रिग्स की पारी खत्म कर इस भागीदारी को तोड़ा। रोड्रिग्स ने अपनी पारी के दौरान सकारात्मक जज्बा दिखाया और स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया। हरमनप्रीत के 17वें ओवर में स्टंप आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा सकीं।
-
भुवनेश्वर. भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने बुधवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बाद एशियाई खेलों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। त्रिपुरा की यह 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गयी थी। डोपिंग उल्लंघन के कारण वह 21 महीने तक निलंबित थी। मंगलवार को 29 वर्षीय दीपा ने ट्रायल के दौरान ऑल-अराउंड स्पर्धा में 47.05 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रणति दास और प्रणति नायक ने ट्रायल में 45.80 और 44.43 का स्कोर करके दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों के सीनियर व्यक्तिगत वर्ग में हरियाणा के योगेश्वर सिंह (76.30), ओडिशा के राकेश पात्रा (76.20) और तपन मोहंती (74.60) ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा, ‘‘मैं दीपा के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। उसने अच्छी वापसी की है। वह अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं है और उसके दाहिने घुटने में हल्का दर्द है। इन खेलों में अभी समय है और मुझे यकीन है कि वह यहां से बेहतर ही होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इतने लंबे समय के बाद वापसी करना आसान नहीं है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। भारतीय जिमनास्टिक महासंघ ने ओडिशा के खेल और युवा सेवा विभाग के सहयोग से इस चयन ट्रायल को आयोजित किया था।
-
बेंगलुरू. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम आगामी जर्मनी और स्पेन दौरे को हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के मौके के रूप में देख रही है । भारतीय टीम बुधवार को यूरोप रवाना होगी । टीम पहले तीन मैचों की श्रृंखला के लिये जर्मनी जायेगी जहां मेजबान जर्मनी के अलावा चीन से भी खेलना है । इसके बाद स्पेन के टेरासा में 25 जुलाई को मेजबान से, 27 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका और 28 जुलाई को इंग्लैंड से खेलना है । सविता ने जर्मनी रवाना होने से पहले कहा,‘‘ हमें इस दौरे का इंतजार है । एशियाई खेलों से पहले अच्छी टीमों का सामना करने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ ये मैच काफी अहम हैं क्योंकि हम एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं । पिछले कुछ महीने में हमने अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम किया है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ।'' एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक खेले जायेंगे ।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, सुशीला चानू
मिडफील्डर : निशा, मोनिका, सलीमा टेट, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, ज्योति छत्री फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, दीपिका । -
नयी दिल्ली. भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने जब 2002 के एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया तो उनकी पत्नी चेतना को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं । उस समय कैरेबियाई टीम में ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज थे जिन्हें कुंबले सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों में से एक मानते हैं ।उनके पास एक गेंद के लिये तीन शॉट हुआ करते थे । इसके बावजूद कुंबले ने ऐसा साहसिक फैसला लिया और टूटे हुए जबड़े के साथ लगातार 14 ओवर डाले और लारा को भी आउट किया । कुंबले ने कहा ,‘‘ मैने अपनी पत्नी चेतना को बताया और कहा कि मुझे आपरेशन के लिये भारत लौटना है ।उसने बेंगलुरू में सब व्यवस्था कर दी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘फोन रखने से पहले मैने उसे कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं । उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं । मुझे नहीं लगता कि उसने इसे गंभीरता से लिया ।'' पूर्व कप्तान ने कहा कि जबड़ा टूटने के बावजूद उन्हें लगा कि टीम के लिये कुछ विकेट लेना उनकी जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैने देखा सचिन गेंदबाजी कर रहा है क्योंकि वही टीम में ऐसा था जो गेंदबाजी कर सकता था । उस समय वावेल हाइंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे ।'' उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगा कि मेरे लिये यही मौका है ।मुझे जाकर विकेट लेने होंगे । अगर हम उनके तीन या चार विकेट ले सके तो मैच जीत सकते हैं । मैने एंड्रयू लीपस से कहा कि मुझे जाना है ।'' कुंबले को अगले दिन बेंगलुरू लौटना था । उन्होंने उस समय कहा ,‘‘कम से कम मैं इस सोच के साथ तो घर जाऊंगा कि मैने पूरी कोशिश की ।'' कुंबले को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मर्विन डिल्लों की गेंद लगी थी लेकिन खून बहने के बावजूद उन्होंने 20 मिनट और बल्लेबाजी की । वह मैच ड्रॉ रहा था जिसमें दोनों टीमों ने पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर बनाया था । अपने समय के सबसे कठिन बल्लेबाजों में उन्हें लारा, सईद अनवर, जाक कैलिस और अरविंद डिसिल्वा का नाम लिया । उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छी बात है कि उस दौर के अधिकांश बेहतरीन बल्लेबाज मेरी टीम में थे । सचिन, राहुल, सौरव, वीरू, लक्ष्मण इन सभी को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता । वैसे अरविंद डिसिल्वा को गेंदबाजी करना कठिन था और लारा के पास तो हर गेंद के लिये तीन शॉट होते थे ।
-
ग्रेटर नोएडा. मीराबाई चानू कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं लेकिन ज्ञानेश्वरी देवी के लिए वह प्रतिस्पर्धी भी हैं और यह प्रतिभाशाली भारोत्तोलक तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता की तरह सफलता हासिल करने का ही नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा में उन्हें पीछे छोड़ने का भी सपना देखती है। ज्ञानेश्वरी भी मीराबाई की तरह 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करती हैं। पिछले साल रैंकिंग सीरीज में 20 साल की यह खिलाड़ी पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। ज्ञानेश्वरी ने कहा, ‘‘मीरा दीदी मेरी प्रेरणा हैं और वह प्रतिस्पर्धी भी हैं (49 किग्रा वर्ग में)। इसलिए मुझे हमेशा से यकीन है कि एक दिन मैं उन्हें पीछे छोड़ दूंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना काफी प्रेरणादायी है। उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है और मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं।'' अपनी आदर्श मीराबाई से पहली बार मुलाकात को बयां करने के लिए 2022 जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ज्ञानेश्वरी के पास शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2021 में एनआईएस पटियाला में शिविर में उनसे मिली। यह ओलंपिक के बाद की बात है। उन्हें देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। मैं उनसे गले मिली और फिर उनसे बात की। यह अनुभवी अविश्वसनीय था। मैं इससे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'' ज्ञानेश्वरी मीराबाई के साथ एनआईएस पटियाला में प्रशिक्षण लेती हैं। मीराबाई अभी अमेरिका के सेंट लुई 65 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब, मैं उनसे हर दिन मिलती हूं और वह हमेशा मुझसे बहुत अच्छे से मिलती हैं। मैंने उन्हें ट्रेनिंग करते हुए, उनके पेशेवरपन और समर्पण को देखकर बहुत कुछ सीखा है।'' ज्ञानेश्वरी ने कहा, ‘‘वह भारतीय भारोत्तोलन को ओलंपिक स्तर तक ले गईं और यह बहुत बड़ी बात है। मैं भी ओलंपिक में अपने देश के लिए इतिहास बनाना चाहती हूं।'' ज्ञानेश्वरी इस महीने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी लेकिन वह एशियाई खेलों में भाग लेने से चूक गईं जहां मीराबाई 49 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार एशियाई खेलों में मीरा दीदी वहां हैं लेकिन अगले सत्र में मैं निश्चित रूप से वहां रहूंगी।'' छत्तीसगढ़ के भोंडिया गांव की रहने वाली ज्ञानेश्वरी ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 178 किग्रा (78 किग्रा और 98 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- विंबलडन। भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेल और स्टेडलर की गैरवरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एबडेन की भिड़ंत टेलोन ग्रीक्सपूअर और बार्ट स्टीवन्स की नीदरलैंड की जोड़ी से होगी जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराया।
- चेन्नई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से होने वाली 50 ओवर की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में जगह मिली है। कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले बी साई सुदर्शन को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से पदार्पण किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर के शिविर में भी उन्हें जगह दी थी। दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरापा और विजयकुमार विशाक तथा वी कौशिक को जगह मिली है। टीम इस प्रकार है:मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरूण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वाशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर।
-
नई दिल्ली। भारत के निशाद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप - 2023 में रजत पदक जीता है। निशाद ने यह उपलब्धि ऊंची कूद टी-47 प्रतियोगिता में हासिल की। इसके साथ ही निशाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। 2023 की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले चार शीर्ष खिलाड़ियों को 2024 में पेरिस में होने वाले पैरालम्पिक खेलों में सभी व्यक्तिगत पदक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
-
ओसियेक. भारत के पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह ने सोमवार को यहां विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता। सोलह वर्षीय रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में 231.1 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जबकि निहाल 222.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रुद्रांश ने खेल रत्न विजेता मनीष नारवाल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। निहाल क्वालिफिकेशन दौर में 536 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे थे जबकि रुद्रांश 529 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे। इन दोनों के अलावा भारत के दो अन्य निशानेबाज फ्रांसिस रुबीना और राहुल जाखड़ भी आठ खिलाड़ियों के फाइनल में पहुंचे थे। रुबीना 158.5 अंक लेकर पांचवें जबकि जाखड़ 142 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। इस बीच आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में तोक्यो ओलंपिक में भारत की पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा 168 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं।
-
लिमरिक (आयरलैंड). पार्थ सालुंखे युवा विश्व चैंपियनशिप के रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले पुरुष तीरंदाज बने, जिससे भारत ने अपने अभियान को 11 पदकों के साथ समाप्त किया। युवा विश्व चैम्पियनशिप में यह देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को यहां अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरिया के तीरंदाज को हराकर सोने का तमगा हासिल किया। रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने वाले सालुंखे ने सातवीं वरीयता प्राप्त सोंग इंजुन को पांच सेट के कड़े मुकाबले में 7-3 (26-26, 25-28, 28-26, 29-26, 28-26) से हराया। भारत ने अंडर-21 महिला रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक मुकाबले में भाजा कौर ने चीनी ताइपे की सु सीन-यू को 7-1 (28-25, 27-27, 29-25, 30-26) से हराया। भारत का अभियान छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ, जो कुल पदकों की संख्या के मामले में सर्वोच्च था। टीम हालांकि रैंकिंग के मामले में कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रही। कोरिया ने छह स्वर्ण और चार रजत पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इंजुन ने पहले छह तीर से दो परफेक्ट 10 और तीन 9 अंक वाले निशाना साधा जिससे सालुंखे 1-3 से पिछड़ गए। इस पर्व राष्ट्रीय चैंपियन ने दबाव से वापसी करते हुए तीसरा सेट दो अंकों से जीत कर स्कोर 3-3 कर दिया। संखुले ने इसके बाद अपनी लय बरकरार रखी जबकि इंजुन पर दबाव में बिखर गये। सालुंखे ने 10 अंक के दो और एक 9 अंक का एक निशान साध कर 5-3 की बढ़त हासिल कर ली और फिर दो एक्स (निशाने के बिलकुल बीच में) के साथ शानदार अंत किया। शिक्षक के बेटे सालुंखे की प्रतिभा को पहली बार 2021 में कोच प्रवीण सावंत ने पहचाना था। सालुंखे ने इसके बाद सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में राम अवदेश से प्रशिक्षण लिया। वह युवा विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के पहले पुरुष तीरंदाज है।
- जगरेब (क्रोएशिया)। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2023 सुपर यूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे चरण में पांचवें स्थान पर रहे, जबकि हमवतन दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया। ब्लिट्ज वर्ग में शुरुआती दिन औसत प्रदर्शन करने वाले गुकेश ने दूसरे दिन अच्छी वापसी करते हुए 6.5 अंक हासिल किए। उन्होंने इस दौरान आनंद, फैबियानो कारुआना (अमेरिका) और जान-क्रिज्सटोफ डुडा (पोलैंड) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित किया। रैपिड वर्ग में टूर्नामेंट में पहली बार आनंद को हराने वाले गुकेश ने रविवार को ब्लिट्ज में इस पांच बार के विश्व चैंपियन को 34 चालों में हराया। इस 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने ब्लिट्ज वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत रिचर्ड रापोर्ट (रोमानिया) पर जीत के साथ की और फिर दिग्गज कारूआना को हराकर चौंका दिया। वह हालांकि शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) की चुनौती से पार नहीं पा सके। उन्होंने इसके बाद आनंद पर जीत के साथ अच्छी वापसी की। गुकेस को अलिरेजा फिरोजा से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह इसके बाद जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे। इस खिलाड़ी ने कॉन्स्टेंटिन लुपुलेस्कु (रोमानिया), डूडा और इवान सारिक (क्रोएशिया) पर जीत दर्ज की। उन्होंने इयान नेपोम्नियाचची के खिलाफ ड्रॉ खेला और 19.5 अंक (रैपिड + ब्लिट्ज) के स्कोर के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया। आनंद ने रैपिड वर्ग में शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने ब्लिट्ज के पहले दिन केवल तीन अंक बनाए और फिर दूसरे दिन 3.5 अंक बनाए। इस अनुभवी भारतीय का अभियान 16.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने संभावित 36 में से 26 अंकों के साथ शीर्ष पुरस्कार और इनाम के तौर पर 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) हासिल किया। उन्होंने ब्लिट्ज वर्ग में अविश्वसनीय प्रदर्शन (सभी नौ मैचों में जीत) किया। नेपोम्नियाचची (22.5) दूसरे, जबकि कारूआना (21.5) तीसरे स्थान पर और फिरोजा (21) चौथे स्थान पर रहे।
- नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि जाने माने गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल आगामी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय हॉकी टीम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। नीदरलैंड के इस कोच को भारतीय टीम के गोलकीपर के लिए दो विशेष शिविर का आयोजन करना है।वान डि पोल का टीम के साथ पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा। वह हांगझोउ एशियाई खेलों से पहले सात से 14 सितंबर तक एक और शिविर आयोजित करेंगे। हरमनप्रीत ने सोमवार को हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभावान और समर्पित खिलाड़ियों का समूह है जो देश को गौरवांवित करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने को तैयार हैं। आगामी प्रतियोगिताओं से हमारा जज्बा मजबूत ही होगा और हम उनका सामना करने को तैयार हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अच्छा है कि अनुभवी गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल टीम के गोलकीपर के लिए ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करेंगे और उनकी बहुमूल्य जानकारी और कोचिंग कौशल से हमारी टीम निश्चित तौर पर मजबूत होगी।'' कप्तान ने हाल में संपन्न एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 मे सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने का श्रेय ‘टीम वर्क' को दिया। टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहने के बावजूद भारतीय टीम 16 मैच में 51 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाली टीम रही। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना टीम प्रयास है। मैं भले ही शॉट लगा रहा हूं लेकिन पूरी टीम की सामूहिक कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाता है।'' भारतीय टीम अब हरमनप्रीत की अगुआई में स्पेन के टेरेसा में 25 से 30 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है। चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीम हिस्सा लेंगी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने पिछले हफ्ते शानदार ट्रेनिंग की जिसमें ध्यान कौशल को निखारने और टीम में एकजुटता बढ़ाने पर ध्यान दिया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाने की तैयारी कर रहे है। यह टूर्नामेंट चेन्नई में आगामी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगा और हमें भरोसा है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
-
नयी दिल्ली।'' दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अक्टूबर से उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। डीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के तहत काम करता है। विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी जिसमें 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।'' इसमें कहा गया है,‘‘इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों की भागीदारी को देखते हुए डीसीसीआई इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में दर्ज करने का प्रयास करेगा।''
-
लिमेरिक (आयरलैंड). भारतीय तीरंदाज प्रियांश यहां चल रही विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे जिससे देश के पदकों की संख्या नौ हो गयी। प्रियांश शनिवार को एकतरफा पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को 147-141 से हराकर अंडर-21 विश्व चैम्पियन बने। इससे पहले उभरती हुई तीरंदाज अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला विश्व चैम्पियन बनीं। पिछले महीने विश्व कप में अंडर-18 कम्पाउंउ महिला क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाने वाली अदिति ने इसी लय को जारी रखते हुए यहां चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लिएन को 142-136 से पराजित किया। विश्व कप में सीनियर पदार्पण करते हुए अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया में टीम कांस्य पदक जीता था। अदिति ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप के तीसरे चरण में व्यक्तिगत रजत पदक भी अपने नाम किया था। भारत ने अभी तक नौ पदक जीत लिये हैं जिसमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली. दो बार की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हम्पी और कांस्य पदक विजेता द्रोणावल्ली हरिका 23 सितंबर को हांगझोउ में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में 10 सदस्यीय भारतीय शतरंज टीम की अगुवाई करेंगी। पुरुष वर्ग में विदित गुजराती और युवा अर्जुन एरिगैसी और महिला वर्ग में हम्पी और हरिका व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुष टीम में ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, गुजराती, एरिगैसी, पी हरिकृष्णा और आर प्रगानानंद शामिल हैं जबकि महिला टीम में हंपी, हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री टीम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। सभी खिलाड़ी हाल ही में ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में मुश्किल चुनौती का सामना कर के आ रहे है। इस स्पर्धा में उन्हें दुनिया के कुछ महानतम शतरंज खिलाड़ियों से शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिसमें नॉर्वे के पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन भी शामिल थे। टीम की घोषणा रविवार को कानपुर में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की आम सभा की बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता इसके अध्यक्ष संजय कपूर ने की। छत्तीस साल की हंपी टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में महिला व्यक्तिगत और मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता था। टीम में अन्य एशियाई खेलों की पदक विजेता हरिका हैं, जिन्होंने ग्वांगझोउ में 2010 सत्र में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। शतरंज 2014 इंचियोन और 2018 जकार्ता खेलों का हिस्सा नहीं था।
भारतीय टीम:
पुरुष: डी गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, पी हरिकृष्णा और आर प्रज्ञानानंद।
महिलाएं: कोनेरू हम्पी, डी. हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और सविता श्री। -
नई दिल्ली। बैडमिंटन में, भारत के लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में पहुंच गए हैं। सेन ने आज सुबह सेमीफाइनल में जापान के केंटा निशिमोतो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला चीन के ली शीफेंग से होगा। इससे पहले, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधु जापान की अकाने यामागुशी से हार गई हैं।
- सिंगापुर। प्रणवी उर्स शनिवार को यहां 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के ट्रस्ट सिंगापुर लेडीज मास्टर्स प्रो टूर्नामेंट में संयुक्त 24वें स्थान से भारतीय गोल्फरों में शीर्ष पर रहीं। प्रणवी ने अंतिम दौर में 71 का कार्ड खेला जिससे तीन दिन में उनका स्कोर दो ओवर 218 का रहा। कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय महिला गोल्फरों में एमेच्योर अवनी प्रशांत संयुक्त 41वें स्थान पर रहीं। सहर अटवाल कट से चूक गयीं। स्थानीय एमेच्योर शैनन टैन ने प्रतियोगिता जीती।

.jpg)












.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)



.jpg)

