- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। निर्यातकों के संगठन फियो ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व चर्चा के दौरान दोहरी कर कटौती योजना और निर्यात विकास कोष गठित करने जैसे सुझाव दिए। इनका मकसद निर्यात को बढ़ावा देना है। संगठन ने उत्पाद विकास पर का कटौती देने तथा वैश्विक खरीद की निविदाओं के तहत निर्यात करने वाली घरेलू इकाइयों को निर्यात की मान्यता दिए जाने की सिफारिश भी की है। वित्त मंत्री के साथ बजट पूर्व चर्चा में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि उन्होंने दोहरी कर कटौती योजना पेश करने का सुझाव रखा। इसके तहत निर्यातकों को एक निर्धारित सीमा के निवेश पर कर योग्य आय में कटौती कराने की अनुमति दिए जाने का सुझाव है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 5,00,000 डॉलर की सीमा तय की जा सकती है ताकि निवेश और कर कटौती सीमित रहें। वित्त मंत्री के साथ बैठक में फियो ने उत्पाद विकास पर कर कटौती का विस्तार करने, वैश्विक खरीद निविदाओं के तहत भारतीय उद्योगों को डीम्ड निर्यात का दर्जा देने इत्यादि के सुझाव दिए। संगठन ने वाणिज्य मंत्रालय की बाजार संपर्क पहल का बजट बढ़ाए जाने की भी सिफारिश की है।
- -दो वर्षों में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में 103 एमओयू: 42 हजार करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित-उद्योगपति लघु वनोपज में वेल्यू एडिशन के उद्योग लगाएं: वन विभाग मॉडल प्रोजेक्ट तैयार करने में करेगा मदद-गौठानों में बने 300 रूरल इण्डस्ट्रीयल पार्क हुए सक्रियरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। राज्य सरकार एनएमडीसी और केन्द्र सरकार के साथ लगातार इस संबंध में प्रयास कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों से बस्तर सहित प्रदेश के वन क्षेत्रों में लघु वनोपजों में वेल्यू एडिशन के लिए उद्योगों की छोटी-छोटी यूनिटें लगाने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित ’छत्तीसगढ़ के नवा बिहान’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।कॉन्फ्रेडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ भी उपस्थित थे।श्री बघेल ने कार्यक्रम में कहा कि उद्योगपतियों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार लघु वनोपजों के वेल्यू एडिशन के लिए वन विभाग के माध्यम से मॉडल प्रोजेक्ट तैयार करने की पहल करेगी। जिससे ऐसे उद्योग स्थापित करने में उद्योगपतियों को आसानी हो। लघु वनोपजों में वेल्यू एडिशन से संग्राहकों को वनोपजों का अच्छा मूल्य मिलेगा और उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 300 गांवों में गौठानों में बनाए गए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। जहां महिलाएं विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित कर रोजगार और आय के साधनों के साथ जुड़ रही हैं, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर में एक महिला स्वसहायता समूह ने गौठान में तैयार वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री 16 रूपए प्रति किलो की दर से करने के लिए एक कम्पनी के साथ एमओयू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट काल में जब पूरा देश आर्थिक मंदी से प्रभावित था, छत्तीसगढ़ में उद्योग जगत मंदी से अछूता रहा। लॉकडाउन के दौरान देश में सबसे पहले माह अप्रैल में छत्तीसगढ़ के उद्योगों में काम प्रारंभ हुआ। इसमें हमारे उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छत्तीसगढ़ जीएसटी कलेक्शन में आज शीर्ष में हैं। इसका श्रेय भी हमारे उद्योग और व्यापार जगत के लोगों को जाता है। छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क और कोयले की खदानों में कोरोना संकट काल में भी उत्पादन लगातार जारी रहा। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगपतियों से विचार-विमर्श कर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति निर्धारित की। जिसकी वजह से पिछले दो वर्षो में 103 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में 42 हजार करोड़ रूपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन एमओयू को क्रियान्वित करने की चुनौती राज्य सरकार के साथ-साथ उद्योगपतियों की भी है। मुख्यमंत्री ने इन एमओयू के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को प्रोफेशनल तरीके से काम करने को कहा। उद्योगों की स्थापना के लिए अधिकारी उद्योगपतियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता खेती-किसानी के साथ उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उत्पन्न करने की है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि उद्योगों में प्रशिक्षित श्रमिकों की जरूरत होगी तो राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ऑटोमोबाइल उद्योग, सोलर एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए भी राज्य सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिया।उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति देश की सबसे अच्छी उद्योग नीतियों में से एक है। यह उद्योग नीति सभी से विचार-विमर्श कर और दूसरे राज्यों की उद्योग नीति का अध्ययन कर तैयार की गयी है। इस उद्योग नीति से उद्योग, व्यापार जगत सहित आमजनों को फायदा होगा। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सीआईआई के कार्यक्रम में लोहा, कोयला, बिजली, पानी की चर्चा होती थी। आज पहली बार गोबर के बारे में भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उद्योगों को बढ़ावा देने की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण लोकल इन्वेस्टर उद्योगों में निवेश के लिए सामने आए हैं। उद्योग नीति में 150 प्रतिशत तक अनुदान के प्रावधान के कारण उद्योगपति आज बस्तर में भी उद्योग स्थापित करने के इच्छुक हैं। भारत सरकार ने धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति दी है और एथेनॉल के विक्रय की दर भी निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता गांव, गरीब और किसान हैं। साथ ही उद्योगों को भी उचित सम्मान प्राप्त है।राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने उद्योगपतियों से प्रदेश के विकास में सहभागी बनने की बात कही। प्रमुख सचिव उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति, उद्योगों की स्थापना की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की चर्चा करते हुए कहा कि इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष स्थान पर है। सीआईआई के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सीआईआई के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
- -बालको ने मूल्यसंवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है-अभिजीत पतिबालकोनगर । भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, औद्योगिक प्रबंधन के विश्वस्तरीय कौशल एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपने नेतृत्व कौशल से देश और दुनिया के व्यावसायिक वातावरण को नया आयाम देने में योगदान करते हैं। श्री पति को यह सम्मान इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से आयोजित वर्चुअल समारोह में दिया गया। समारोह में एशिया के अनेक प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भगाीदारी की।एल्यूमिनियम धातु विशेषज्ञ के तौर पर श्री पति ने भारतीय एल्यूमिनियम उद्योग को अपने जीवन के 30 बहुमूल्य वर्ष दिए हैं। उनके नेतृत्व में बालको उत्तरोत्तर बुलंदियों की ओर अग्रसर है। नए विचारों और नवाचार को प्रोत्साहित करना, सस्टेनिबिलिटी, डिजिटलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में उनकी विशेष रूचि है। सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को उनके दीर्घ अनुभव से काफी लाभ हुआ है।बालको ने मूल्यसंवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है-अभिजीत पतिसमारोह में श्री पति ने कहा कि देश में औद्योगिक वातावरण तेजी से बदल रहा है। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को सकारात्मक रूप से बदल पाने की क्षमता के साथ हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री पति ने कहा कि बालको देश में दुनिया के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण धातु एल्यूमिनियम के प्रमुख उत्पादकों में शामिल है। देश को विश्व के एल्यूमिनियम नक्शे में अहम स्थान दिलाने में बालको का उत्कृष्ट योगदान है। एल्यूमिनियम को भविष्य के धातु के तौर पर स्थापित करते हुए बालको ने मूल्यसंवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। श्री पति ने कहा कि इकोनॉमिक टाइम्स से मिले सम्मान से देश की सेवा, ग्राहकों और समुदायों के प्रति कटिबद्धता को नई ऊर्जा मिली है।कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं श्री पतिकलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री पति ने वर्ष 1989 में अपने कॅरिअर की शुरूआत भारतीय एल्यूमिनियम कंपनी में इंजीनियर के रूप में की। यह कनाडा की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक एलकैन की सहयोगी कंपनी है। वर्ष 2008 तक उन्होंने प्रमुख एल्यूमिनियम कंपनियों में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ सेवाएं दीं। वर्ष 2008 में श्री पति ने दुनिया के शीर्ष प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह की झारसुगुड़ा स्थित ग्रीनफील्ड एल्यूमिनियम एवं पावर कॉम्प्लेक्स में नेतृत्वकर्ता के तौर पर काम शुरू किया।एक ही स्थान पर दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई के तौर पर पहचाने जाने वाले झारसुगुड़ा इकाई में काम करते हुए श्री पति को 16 मार्च, 2015 में एल्यूमिनियम व्यवसाय का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में वेदांता लिमिटेड, झारसुगुड़ा वैश्विक एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनियों के प्रतिष्ठित 'मिलियन टन क्लब’ में शामिल हो गया। श्री पति वेदांता समूह की वरिष्ठ एक्जेक्यूटिव्ह कमिटी के सदस्य हैं जो वेदांता समूह के वैश्विक प्राकृतिक संसाधन व्यवसाय को अग्रणी बनाए रखने के लिए दृढ़संकल्प है। श्री पति एल्यूमिनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य पदेन सदस्य भी हैं।अलौह खनिज एवं धातुओं पर आयोजित 20वें राष्ट्रीय कॉन्फरेंस में उन्हें 'टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2016’ से नवाजा गया। 8वें तथा 9वें एन्यूअल इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव एंड इंडियन अफेयर्स बिजनेस लीडरशिप अवाड्र्स की ओर से लगातार दो वर्षों तक 'इंडिया अफेयर्स प्रोफेशनल सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर’ के तौर पर सम्मानित किया गया। ओडीशा कल्चरल फाउंडेशन की ओर वर्ष 2017 में आयोजित तीसरे कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में श्री पति को 'बेस्ट सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया। बालको के सीईओ के तौर पर वह वर्ष 2019 में 'सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।श्री पति ऊर्जा के क्षेत्र में पी.ए.टी. योजना के तहत भारत सरकार द्वारा गठित भारतीय-जापानी सहयोग संगठन के भारत सरकार द्वारा नियुक्त नामित प्रतिनिधि हैं। फिक्की ओडीशा स्टेट कांउसिल के सह अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। बी.पी.यू.टी., ओडीशा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में उन्होंने तीन वर्षों के लिए नामित सदस्य के तौर पर कार्य किया।देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है बालकोभारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है। कंपनी की 49 फीसदी अंशधारिता भारत सरकार के और 51 फीसदी अंशधारिता वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व में है। वेदांता लिमिटेड दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी वैविध्यीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है तथा यह कंपनी देश में एल्यूमिनियम का सबसे अधिक उत्पादक करती है। बालको द्वारा कोरबा में 0.57 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के एल्यूमिनियम स्मेल्टर का प्रचालन किया जाता है। बालको मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों की अगुवा कंपनी है जिसके उत्पादों का महत्वपूर्ण अनुप्रयोग कोर उद्योगों में किया जाता है। विश्वस्तरीय स्मेल्टर और बिजली उत्पादक संयंत्रों के साथ बालको का ध्येय 'भविष्य की धातु’ एल्यूमिनियम को उभरते अनुप्रयोगों हेतु प्रोत्साहित करते हुए हरित एवं समृद्ध कल के लिए योगदान करना है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 19 दिसंबर को उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी प्रदान करेंगे। वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लेंगे। एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी। इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं। देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है।
- नयी दिल्ली। गूगल ने गुरुवार को कहा कि वह ऐसी क्षमताओं को जोड़ रहा है, जिससे लोगों को अतिरिक्त भारतीय भाषाओं में खोज परिणाम पाने और गूगल मैप पर नेविगेट करने में आसानी होगी। गूगल ने कहा कि इसके अलावा लोग हिंदी में गणित के सवाल हल करना भी सीख सकेंगे। गूगल इंडिया के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने एक आभासी कार्यक्रम ‘गूगल ए10एन' में कहा कि गूगल ने इंटरनेट पर स्थानीय भारतीय भाषाओं के कंटेंट की खपत, संवाद और सृजन से संबंधित चुनौतियों के समाधान के तहत ये विशेषताएं जोड़ी हैं। उन्होंने कहा, जब भारत में 10 करोड़ से कम ऑनलाइन उपयोगकर्ता थे, तब भी गूगल खोज कम से कम नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध थी। और इन वर्षों में हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि हमारे सभी उत्पाद सबसे लोकप्रिय भारतीय भाषाओं के लिए सुलभ और उपयोगी हों। गुप्ता ने कहा कि भारत के बड़े शहरों से बाहर इंटरनेट के उपयोग में तेज बढ़ोतरी हो रही है, और पिछले दो वर्षों में ग्रामीण भारत से 10 करोड़ से अधिक नए इंटरनेट उपयोगकर्ता जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन आने वाला हर नया उपयोगकर्ता किसी न किसी भारतीय भाषा उपयोगकर्ता है। कंपनी ने इस दिशा में तीन सूत्री रणनीति बनाई है।
- नयी दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह संधू को छह महीने का कार्य विस्तार दिया गया है। संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनएचएआई, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के चेयरमैन संधू के कार्यकाल को 21 जनवरी 2021 के बाद छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह नीलामी मार्च में होगी और इसमें कुल 2,251 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी की बिक्री की जाएगी। नीलामी के इस दौर में 5जी सेवाओं के लिये चिन्हित स्पेक्ट्रम फ्रीक्वेंसी को बिक्री के लिये प्रस्तुत नहीं करने का निर्णय किया गया है। प्रसाद ने कहा कि सरकार 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 2,100 मेगाहट्र्ज, 2,300 मेगाहट्र्ज और 2,500 मेगाहट्र्ज के फ्रीक्वेंसी बैंड में 2,251 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये रखेगी। उन्होंने कहा, आवेदन आमंत्रित करने को लेकर नोटिस इस महीने जारी किया जाएगा और नीलामी मार्च तक होगी। दूरसंचार विभाग का निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय- डिजिटल संचार आयोग ने मई में 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दी थी। इसमें 5जी सेवाओं के लिये चिह्नित रेडियो तरंगें बेचने की बात भी शामिल थी। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के अनुसार 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य का स्पेक्ट्रम बिना किसी उपयोग के नीलामी के लिये पड़ा है। दूरसंचार मंत्रालय को दूरसंचार परिचालकों से स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के रूप में औसतन 5 प्रतिशत राजस्व हिस्सा मिलता है। इसका आकलन कंपनियों के पास उपलब्ध स्पेक्ट्रम के आधार पर होता है। इसके अलावा संचार सेवाओं की बिक्री से प्राप्त आय में से लाइसेंस शुल्क के रूप में 8 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। - नई दिल्ली। इंस्टिट्यूट आफ डायरेक्टर्स ने इस्पात के क्षेत्र में पर्यावरण रखरखाव में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड-सेल को वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित गोल्डेन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया है।भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले दो वर्षो से हमारी कंपनी को ये पुरस्कार मिल रहा है। इससे पता चलता है कि कंपनी इस्पात उत्पाद में पर्यावरण का विशेष ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर ये पुरस्कार कॉरपोरेट जगत को पर्यावरण के सुधार के प्रति जारूकता लाने में प्रोत्साहित करेगा।
- नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने कहा है कि वह भारत में अपने उपयोगकर्ताओं को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच से किफायती स्केच-साइज स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी।स्केच साइज बीमा योजनाओं में खास जरूरतों पर आधारित बीमा की पेशकश की जाती है, जिनमें प्रीमियम और बीमा कवर दोनों ही कम होते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसकी भुगतान सुविधा अब बैंकिंग भागीदारों - भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के समर्थन से देश भर में (वर्तमान में दो करोड़ उपयोगकर्ताओं तक) उपलब्ध है।व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने फेसबुक के कार्यक्रम फ्यूल ऑफ इंडिया 2020 में कहा, व्हाट्सऐप भारत में 40 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए प्रतिबद्ध है, यह हमारा सबसे बड़ा बाजार है। हमारी प्राथमिकता हमेशा लोगों को एक दूसरे से जुडऩे के लिए सबसे सरल, विश्वसनीय, निजी और सुरक्षित साधन मुहैया करना होगा। हालांकि, भारत में हम चार अन्य स्तंभों पर भी निर्माण कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप भारत के छोटे व्यवसायों के और अधिक डिजिटलीकरण में मदद करना चाहता है, ताकि उपभोक्ताओं के लिए अपने पसंदीदा व्यवसायों से जुडऩा और उन्हें खरीदना आसान हो सके। इसके लिए सभी क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान का निर्माण करना है, खासकर भारत में बिना लाइसेंस वाले उपयोगकर्ताओं के लिए।बोस ने कहा, व्हाट्सएप लगातार कई योजनाओं पर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित करने में मदद मिल सके कि हर व्यक्ति अपने मोबाइल डिवाइस के जरिए सबसे बुनियादी वित्तीय सेवाओं और आजीविका संबंधी सेवाओं को पा सके। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक लोग व्हाट्सऐप के जरिए किफायती स्केच-साइज स्वास्थ्य बीमा खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडु-टेक और एग्री-टेक जैसे अन्य क्षेत्रों में की जा रही पहल से अधिक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी।एक बयान में व्हाट्सऐप ने कहा कि इस साल के अंत तक एसबीआई जनरल के किफायती स्वास्थ्य बीमा को व्हाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा।---
- नयी दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में 4जी स्पीड में डेटा डाउनलोड के लिहाज से 20.8 मेगाबाइट प्रति सेंकेड (एमबीपीएस) के साथ रिलायंस जियो सबसे आगे रही, जबकि अपलोड में 6.5 एमबीपीए के साथ वोडाफोन दूसरों से आगे थी। डाउनलोड में अपने नजदीकी प्रतिस्पर्धी वोडाफोन के मुकाबले जियो की स्पीड दोगुनी से अधिक थी। वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने मोबाइल कारोबार का वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के रूप में विलय कर दिया है, लेकिन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) अभी भी दोनों कंपनियों के नेटवर्क स्पीड के आंकड़े अलग-अलग जारी कर रहा है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार वोडाफोन ने नवंबर में 9.8 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड दर्ज की। इसके बाद आइडिया और भारती एयरटेल ने क्रमशः 8.8 एमबीपीएस और आठ एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड दी। वोडाफोन 6.5 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ इस खंड में सबसे आगे था। इसके बाद आइडिया ने 5.8 एमबीपीएस, एयरटेल ने चार एमबीपीएस और जियो 3.7 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड दी। डाउनलोड स्पीड से उपभोक्ताओं को इंटरनेट से कंटेंट तक पहुंचने में मदद मिलती है, जबकि अपलोड स्पीड से उन्हें चित्र, वीडियो जैसे अपने कंटेंट को दूसरों तक भेजने में मदद मिलती है।
- इंदौर । भारत में रसोई गैस के दामों में मौजूदा उछाल को अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारकों से जोड़ते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि ठंड के मौसम के दौरान वैश्विक मांग में इजाफे के चलते देश में भी इस घरेलू ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में देश में रसोई गैस के दाम कम हो जाएंगे। रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा, देश में रसोई गैस के दाम लगातार नहीं बढ़ रहे हैं। हालांकि, मैं स्वीकार करता हूं कि इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं।उन्होंने कहा, "दुनिया भर में ठंड के मौसम के दौरान एलपीजी (रसोई गैस) की खपत बढ़ जाती है। समय-समय पर एलपीजी की मांग बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दामों में इजाफा हो जाता है। नतीजतन महंगे दामों पर आयात के चलते भारत में भी ग्राहकों के लिए इसके दामों वृद्धि करनी पड़ती है।" पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, "आने वाले दिनों में देश में एलपीजी की कीमतें फिर घट जाएंगी।
- नई दिल्ली। कीमती धातुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 215 रुपये बढ़कर 49 हजार 59 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1185 रुपये की तेजी के साथ 64 हजार 822 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछला बंद भाव 63 हजार 637 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1854 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.72 डॉलर प्रति औंस पर पूर्ववत रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों के इंतजार में सोने की कीमतों में तेजी रही तथा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के चलते डॉलर सूचकांक पर दबाव बढ़ गया जिससे बहुमूल्य धातुओं की लिवाली बढ़ी है।-
- नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 514 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48हजार 333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,046 रुपये की तेजी के साथ 63 हजार 612 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 62 हजार 566 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 514 रुपये की तेजी आई जो सोने की वैश्विक कीमत में आई तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट को प्रदर्शित करता है।'' मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 73.63 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
- नयी दिल्ली। शुरुआती चरण की स्टार्टअप निवेशक वेंचर कैटालिस्ट की योजना 2021 में 150 स्टार्टअप कंपनियों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। कंपनी ने चालू कैलंडर वर्ष में 102 भारतीय स्टार्टअप में निवेश किया है। वेंचर कैटालिस्ट के सह-संस्थापक अपूर्व शर्मा ने मंगलवार को बयान में कहा, महामारी के बावजूद स्टार्टअप में निवेश जारी है, जिससे इसे क्षेत्र में जबर्दस्त अवसरों का पता चलता है। 2021 को लेकर हम काफी आशान्वित है। इस दौरान हम डीपटेक, बी2बी, एसएएस, फिनटेक, एआई, रोबोटिक्स और अन्य भविष्य की प्रौद्योगिकियों से संबंधित 150 स्टार्टप में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।'' कंपनी का मानना है कि अगले साल देश के छोटे शहरों के स्टार्टअप वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
-
एसोचैम स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में बोले जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन
नयी दिल्ली। उद्योगपति सज्जन जिंदल ने मंगलवार को कहा कि रुकावटों को समाप्त करने और घरेलू उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने से भारत को पूरी दुनिया का कारखाना बनाने में मदद मिल सकती है। जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने एसोचैम स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में यह बात कही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाले एक सत्र में जिंदल ने कहा कि भारतीय उद्योग और प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं और वह दुनिया के बाजार के लिये उत्पादन कर सकते हैं। भारत दुनिया का कारखाना बन सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपने संबोधन में कुछ बिंदुओं को रखेंगे जो भारतीय उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये महत्वपूर्ण है। जिंदल ने कहा कि उद्योग निर्यात के समय कई सारे कर देता है लेकिन उसे कर के रूप में दी गयी राशि वापस नहीं मिलती। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आरओडीटीईपी (निर्यात उत्पादों पर शुल्कों और करों की छूट) जैसी कुछ अन्य योजनाएं लाने की जरूरत है जहां पेट्रोलियम उत्पादों पर रॉयल्टी जैसे शुल्क और अन्य कर का रिफंड हो सके। जिंदल ने कहा कि अगर उद्योग को इन उपायों के जरिये मदद दी जाती है, यह और प्रतिस्पर्धी हो सकता है तथा दुनिया के लिये वस्तुओं का उत्पादन कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कार्यबल की बात आताी है, भारत लाभ की स्थिति में है। - नयी दिल्ली। डाक विभाग (भारतीय डाक) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के उपभोक्ता अब ऐप ‘डाकपे' के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को इस ऐप की शुरुआत की। डाकपे देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिये प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्त और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा। डाकपे कई तरह की सेवाओं यानी पैसा भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने सेवाओं के लिए तथा दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। प्रसाद ने इस ऐप का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकपे से भारतीय डाक की विरासत और समृद्ध होगी, जो आज देश के सभी परिवारों तक पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नवोन्मेषी सेवा है, जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच ही उपलब्ध नहीं कराती है, बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारणा है जिसमें कोई ऑर्डर देकर डाक वित्तीय सेवाओं को अपने घर के दरवाजे पर पा सकता है। डाक सचिव और आईपीपीबी बोर्ड के चेयरमैन प्रदिप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि डाकपे एक सुगम भुगतान समाधान पेश करता है। इसके जरिये गाहक सभी बैंकिंग और भुगतान उत्पाद और सेवाएं ऐप के जरिये या डाकिये की सहायता से हासिल कर सकते हैं।
- नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले महीने से अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की समूची श्रृंखला की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने उत्पादन लागत में वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को बयान में कहा कि एक जनवरी से उसके यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे। मुंबई की कंपनी ने कहा कि जिंसों के दाम बढ़ने और अन्य विभिन्न उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि उसके विभिन्न मॉडलों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी सूचना वह बाद में देगी। महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो जैसे मॉडलों की बिक्री करती है। पिछले सप्ताह फोर्ड इंडिया ने एक जनवरी से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी भिन्न-भिन्न होगी।
- नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले महीने अपनी सेडान कार ए4 का नया संस्करण बाजार में पेश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने औरंगाबाद संयंत्र में इसका उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है। बयान के मुताबिक इसमें दो लीटर का बीएस-6 पेट्रोल इंजन है। कंपनी पहले ही सिर्फ पेट्रोल या अन्य वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों को पेश करने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, उसने इस साल अप्रैल में भारत उत्सर्जन मानक- छह शुरू होने पर डीजल इंजन से पूरी तरह बाहर निकलने की संभावनाओं को खारिज किया। कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी ए4, 2008 से कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में से एक है। 2021 हमारे लिए उत्साहवर्द्धक रहने वाला है। नयी ए4 अगले साल में हमारी पहली पेशकश होगी। ए4 के पुराने संस्करण में प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 42 लाख रुपये और इसके टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है।
- नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने एस चक्रवर्ती को अपना मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने जोखिम प्रबंधन विभाग के प्रमुख के तौर पर चक्रवर्ती की नियुक्ति को सोमवार को मंजूरी दे दी। उनका कार्यकाल 14 दिसंबर से शुरू होकर तीन वर्ष तक रहेगा। वह जिम्मी टाटा का स्थान लेंगे। बैंक ने कहा कि टाटा बैंक के नए मुख्य ऋण अधिकारी होंगे। चक्रवर्ती के पास भारतीय सांख्यिकी संस्थान से परास्नातक की डिग्री है।
- नयी दिल्ली। रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग इंडिया का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के पहले दिन यह 60 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 131 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य से 92.25 प्रतिशत अधिक 115.35 रुपये पर खुला। बाद में 130.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 138.40 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 125 प्रतिशत की बढ़त के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में यह शेयर 87.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 112.50 पर खुला था। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,282.10 करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर कंपनी के 191.55 लाख और एनएसई पर 18.67 करोड़ से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ।
- प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोननयी दिल्ली। वोडाफोन आइडिया और बजाज फाइनेंस ने साझेदारी की है, जिसके तहत आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) के साथ स्मार्टफोन और छह महीने तथा एक साल का प्रीपेड प्लान एक साथ दिया जाएगा। एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत ईएमआई की गणना स्मार्टफोन की कीमत और छह महीने तथा एक साल की कुल बिल राशि के आधार पर की जाएगी। इसके बाद पूरी राशि छह से 12 मासिक किस्तों में बांटा जाएगा। बयान में कहा गया कि अगर कोई ग्राहक छह महीने के लिए वीआईएल के 1,197 रुपये के प्रीपेड प्लान को चुनता है तो उसे ईएमआई में 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार से रिचार्ज करने पर यह राशि 249 रुपये होती। इस तरह एक साल का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 2,399 रुपये के प्लान के लिए हर महीने 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार में रिचार्ज में रिचार्ज करने पर 299 रुपये देने पड़ते है।
- नई दिल्ली। पूरी दुनिया में ऑटोमोबाइल कंपनियां नई -नई इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक गाडिय़ों को लेकर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता उसे चार्ज करने को लेकर होती है, लेकिन अमेरिकी कंपनी ्एप्टेरा ने ग्राहकों की इस चिंता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इस कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाई है जिसे चार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।दरअसल अमेरिकी कार कंपनी एप्टेरा ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जिसे कभी चार्ज करने जरूरत नहीं होगी। दरअसल एप्टेरा की कार को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होगी। यह सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद इसे 1600 किलोमीटर तक चला सकते हैं।Aptera Paradigm कार महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Solar Powered Electric Vehicle का प्री-ऑर्डर सेल शुरू की थी और यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई।एप्टेरा की इस कार की शुरुआती कीमत अमेरिका में 25 हजार 990 डॉलर यानी करीब 19.1 लाख रुपये है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 46 हजार 900 अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपये है।एप्टेरा की इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन एक छोटी जेट फ्लाइट की तरह है और इसमें दो लोगों के बैठने की जगह है। एप्टेरा की इस कार में 25.0 केडब्ल्यूएच से लेकर 100.0 केडब्ल्यूएच तक की बैटरी लगी है. यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 बीएचपी से लेकर 201 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है। कंपनी ने अगले साल उत्पादन और डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई है।
- नयी दिल्ली। देश की प्रमुख हाइपरमार्केट श्रृंखला बिग बाजार ने अगली तीन तिमाहियों के दौरान 16 नए स्टोर शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके साथ ही उसके स्टोरों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो जाएंगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिग बाजार की 100 से अधिक शहरों में मौजूदगी है।फ्यूचर समूह की कंपनी ने अपनी विस्तार योजना के तहत टियर-2 शहरों में नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है, जो महामारी से अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुए हैं और वहां उपभोक्ता वर्ग तेजी से बढ़ रहा है। बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा, ‘‘हम अगली तीन तिमाहियों में 300 हाइपरमार्केट स्टोर के लक्ष्य तक पहुंचने जा रहे हैं। '' उन्होंने आगे कहा कि फ्यूचर समूह के इस समय 100 से अधिक शहरों में करीब 284 स्टोर चालू हैं। नायक ने कहा कि 300 स्टोरों के साथ हमारी लगभग सभी राज्यों तक पहुंच होगी।
- मुंबई। उच्च मूल्य के लेनदेन के लिए रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा रविवार मध्यरात्रि (12:30 बजे) से प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। इस तरह भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो जाएगा जहां आरटीजीएस का परिचालन सातों दिन और चौबीसों घंटे होता है।भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि आरटीजीएस सुविधा साल के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने ट्वीट किया, ''आरटीजीएस आज 12:30 बजे से चौबीसों घंटे परिचालन में रहेगा। इसे संभव बनाने वाली आरबीआई की टीम, आईएफटीएएस और सेवा भागीदारों को बधाई।'' इसके साथ ही भारत दुनिया के कुछ उन देशों में आ गया है कि जो आरटीजएस प्रणाली का परिचालन पूरे साल के दौरान चौबीसों घंटे करते हैं। करीब एक साल पहले रिजर्व बैंक ने नेफ्ट के परिचालन को चौबीसों घंटे किया था। नेफ्ट छोटे मूल्य के लेनदेन का लोकप्रिय तरीका है। आरटीजीएस का परिचालन 26 मार्च, 2004 में चार बैंकों के साथ शुरू हुआ था। फिलहाल इसमें रोजाना 237 भागीदारों बैंकों के बीच 4.17 लाख करोड़ रुपये के 6.35 लाख लेनदेन होते हैं।नवंबर, 2020 में आरटीजीएस पर औसत लेनदेन का आकार 57.96 लाख रुपये था। इस तरह से यह वास्तव में बड़े मूल्य वाले भुगतान की बेहतर प्रणाली साबित हुआ है। आरटीजीएस वित्तीय लेनदेन के लिए सर्वश्रेष्ठ संदेश मानक आईएसओ 20022 का इस्तेमाल करता है। आरटीजीएस में लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचने की पुष्टि का फीचर भी उपलब्ध है। शुरुआत में रिजर्व बैंक ने नेफ्ट और आरटीजीएस प्रणाली के जरिये लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगाया था। यह कदम देश में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया था। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बैंकों से इसका लाभ ग्राहकों को देने को कहा था। अब रिजर्व बैंक आरटीजीएस और नेफ्ट के जरिये लेनदेन के लिए बैंकों पर न्यूनतम शुल्क लगाता है। वहीं बैंक ग्राहकों पर शुल्क लगाते हैं।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आर सुब्रमण्यन, आर एस राठो और रोहित जैन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा नई भूमिकाओं में सुब्रमण्यन विदेशी मुद्रा विनिमय विभाग, वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे। वह कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले प्रवर्तन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे। आरबीआई ने कहा कि राठो वित्तीय बाजारों के संचालन विभाग, बाहरी निवेश और संचालन विभाग, विधि विभाग और सचिव के विभाग की जिम्मेदारी देखेंगे। इस पदोन्नति से पहले राठो वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे। जैन पर्यवेक्षण विभाग की देखभाल करेंगे। इससे पहले वह पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।