- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की समयसीमा 28 फरवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। इस कदम से ऐसे करीब 35 लाख लोगों को लाभ होगा जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं करा पाए हैं। श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि जो पेंशनभोगी 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें फरवरी तक हर महीने पेंशन मिलेगी।बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी और इससे बुजुर्गों को खतरे को देखते हुए ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की समयसीमा को बढ़ाकर 28 फरवरी, 2021 कर दिया है।'' अभी कोई भी पेंशनभोगी साल के दौरान 30 नवंबर तक जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकता है। यह प्रमाणपत्र इसके जारी करने की तिथि से एक साल के लिए वैध होता है। अब ऐसे सभी पेंशनभोगी 28 फरवरी, 2021 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि नवंबर, 2020 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं करा पाए 35 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन विस्तारित अवधि के दौरान रोकी नहीं जाएगी।
- चेन्नई। संयुक्त आर्थिक मंच (यूनाइटेड इकोनॉमिक फोरम) के वैश्विक शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण ट्रेड एक्सपो के साथ चार दिसंबर से होने वाला है। आयोजकों ने शनिवार को कहा कि तीन दिन के इस आयोजन में 30 देशों के साथ 80 से अधिक वक्ता हिस्सा लेंगे। यूनाइटेड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष अहमद एआर बुहारी ने कहा कि यह आयोजन ऑनलाइन होगा और यह ‘संकल्पना, प्रभाव, प्रेरणा' थीम पर आधारित होगा। बुहारी ने कहा, यह हमारे वृहद आयोजन यूईएफ का चौथा संस्करण होगा, लेकिन ऑनलाइन पहली बैठक होगी। इस सम्मेलन को सच में वैश्विक बनाने के लिये बहुत प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी इस आयोजन का उद्घाटन करने पर सहमत हो गये हैं।
- नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम शनिवार को 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए। वहीं डीजल का मूल्य भी 72 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया। पिछले नौ दिन में यह वाहन ईंधन कीमतों में आठवीं बढ़ोतरी है। कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर उम्मीदें बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसी के अनुरूप शनिवार को पेट्रोल कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य को लेकर अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 81.89 रुपये से बढ़कर 82.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल भी 71.86 रुपये से बढ़कर 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 20 नवंबर के बाद यह वाहन ईंधन की कीमतों में आठवीं वृद्धि है। करीब दो सप्ताह के विराम के बाद इसी दिन से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया था। नौ दिन में पेट्रोल 1.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस दौरान डीजल के दाम 1.67 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। 20 नवंबर को कीमतों में संशोधन फिर शुरू होने से पहले 22 सितंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर थे। वहीं डीजल कीमतों में दो अक्टूबर से बदलाव नहीं हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां....इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं।
- नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी.सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा कि भारत का 2020-21 की दूसरी तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद पहली तिमाही के मुकाबले काफी उत्साहवर्धक रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में 0.6 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की गई है। उपयोगिता क्षेत्र में 4.4. प्रतिशत और कृषि क्षेत्र में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री सुब्रहमण्यन ने कहा कि अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर सुधार की ओर अग्रसर है।भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान जुलाई से सितम्बर की अवधि के दौरान साढ़े 7 प्रतिशत की कमी आई। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सकल मूल्य सम्वर्धन ऋणात्मक स्तर पर 7 प्रतिशत गिर गया था। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि नियत मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 की दूसरी तिमाही में 33.14 लाख करोड़ होने का अनुमान लगाया गया, जबकि 2019-20 की दूसरी तिमाही में यह 35 लाख 84 करोड़ रुपये था।मंत्रालय के अनुसार आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने से कुछ क्षेत्रों में तेजी आई है। बिजली, गैस, जल आपूर्ति और उपयोगिता क्षेत्र की अन्य सेवाओं में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि, वानिकी और मछली पकडऩे जैसे क्षेत्रों में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में 0.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई।2020-21 में अप्रैल से जून तक की तिमाही में कृषि क्षेत्र ने तीन दशमलव चार प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकल घरेलू उत्पाद की दर को पीछे छोड़ दिया। छह वर्षों बाद देश में मॉनसून की वर्षा के अनुकूल रहने से खरीफ की भरपूर फसल हुई, जिससे कोविड महामारी के प्रकोप के बावजूद कृषि क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में मामूली गिरावट आई। दूसरी ओर वायदा बाजार में जहां सोने की कीमत में तेजी आई वहीं चांदी की कीमत में गिरावट का दौर रहा। जानिए अब क्या हो गई है सोने और चांदी की कीमत।दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48 हजार 142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48 हजार185 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59 हजार 250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59 हजार 286 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली लाभ के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 100 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें एक हजार 895 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावटकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 93 रुपये की हानि के साथ 59 हजार 780 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 93 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59 हजार 780 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 7,374 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.41 प्रतिशत की हानि के साथ 23.35 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
- नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि उसने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप पेश किया है, जो उन्हें घर से ही ऑनलाइन किसी भी मॉडल के बारे में जानकारी लेने और खरीदने में सक्षम बनाता है।कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि टीवीएस ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (एआरआईवीई) ऐप के जरिए ग्राहक उत्पाद की विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे। यह ऐप शुरुआत में कंपनी के प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की जानकारी देगा और बाद में टीवीएस के सभी उत्पादों के इसमें जोड़ा जाएगा।
- नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि चालू राजकोषीय वर्ष की पहली तिमाही के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था आशा से अधिक रफ्तार से मंदी से उबरी है। हालांकि उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कोविड-19 संक्रमण बढऩे के कारण आर्थिक मंदी का जोखिम बना हुआ है।वे कल भारतीय विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबारियों के संगठन की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं में सुधार हुआ है, लेकिन त्योहारों के बाद बाजार में मांग बढऩे का सिलसिला जारी रहने तथा कोविड वैक्सीन से जुड़ी बाजार की आपेक्षाओं के आंकलन पर निगरानी रखनी होगी। आठ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी को देखते हुए गृहमंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश रखने के लिए राज्यों को नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित आठ राज्यों में कई आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों के प्रमुख केन्द्र हैं। पिछले दो महीनों में सरकार ने प्रोत्साहन की अनेक योजनाओं के जरिये अर्थव्यस्था में मांग बढ़ाने के लिए दो पैकेज घोषित किये हैं।----
- नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उसने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) का दायरा बढ़ाकर उसमें स्वास्थ्य और 26 अन्य क्षेत्रों को शामिल किया है। इन क्षेत्रों की पहचान कामत समिति ने की थी। नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लि. (एनसीजीटीसी) ने ईसीएलजीएस 2.0 योजना के क्रियान्वयन के लिये परिचालन दिशा निर्देश जारी किया है। सरकार ने इस महीने की शुरूआत में 2.65 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज के तहत योजना की घोषणा की थी।बयान के अनुसार, ''ईसीएलजीएस 2 के तहत जिन इकाइयों के ऊपर 29 फरवरी, 2020 की स्थिति के अनुसार, एक महीने या उससे कम समय के दौरान बकाया 50 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये तक के कर्ज हैं, वे इसके लिये पात्र होंगी।'' ईसीएलजीएस 2.0 के तहत उपलब्ध कराये गये कर्ज की मियाद 5 साल होगी। इसमें 12 महीने के लिये मूल राशि के लौटाने को लेकर छूट होगी। बयान में कहा गया है, ''ये इकाइयां या कर्जदार कुल बकाया कर्ज का 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त ऋण ले सकते हैं। यह पूरी तरह से बिना किसी गारंटीशुदा आपात कर्ज सुविधा (जीईसीएल) होगी जिसके लिये कर्जदार कोई गारंटी देने की जरूत नहीं है। ईसीएलजीएस 2.0 के अलावा यह भी निर्णय किया गया है कि ईसीएलजीएस 1.0 का लाभ उन इकाइयों को दिया जाएगा जिस पर कुल बकाया कर्ज (केवल कोष आधारित) 29 फरवरी, 2020 तक 50 करोड़ रुपये तक हो। लेकिन वे पूर्व में 250 करोड़ रुपये से अधिक के सालाना कारोबार के कारण पात्र नहीं थे। इसके लिये अन्य मानदंड और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बयान के अनुसार 12 नवंबर तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 61 लााख एमएसएमई्र (सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों) को 2.05 लाख करोड़ रुपये मंजूर किये। हालांकि कर्ज वितरण 1.52 लाख करोड़ रुपये थे। रिजर्व बैंक द्वारा गठित कामत समिति ने कर्ज पुनर्गठन को लेकर जिन क्षेत्रों की पहचान की है, उनमें बिजली, निर्माण, रीयल एसटेट, कपड़ा, औषधि, लॉजिस्टिक, सीमेंट, वाहन कल-पुर्जे तथा होटल, रेस्तरां एवं पर्यटन शामिल हैं।
-
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 17 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 28 रुपये की साधारण तेजी के साथ 59,513 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,485 रुपये प्रति किग्रा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, रुपये में सुधार से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने में 17 रुपये की मामूली तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। पटेल ने कहा, छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में सोने में कुछ सुधार आया। ‘थैंक्स गिविंग' उत्सव के मौके पर अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बंद थे। वहां कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपना लिया।
- नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में एक्टिवा स्कूटर ब्रांड के 20 साल पूरे होने पर ‘एक्टिवा 6जी' का विशेष संस्करण पेश किया है। इसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 66,816 रुपये से शुरू है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक्टिवा के देश में दो करोड़ ग्राहक और 20 साल लंबी यात्रा के मौके पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का 20वीं सालगिरह संस्करण पेश किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि इस कहानी (एक्टिवा) का जन्म 20 साल पहले हुआ था, जब होंडा ने भारत के सपनों की ताकत को समझकर अपना पहला मॉडल एक्टिवा पेश किया था। तब से अब तक हर नयी पीढ़ी के साथ होंडा एक्टिवा ने भारतीय ग्राहकों को वक्त से आगे की वैश्विक प्रौद्योगिकी उपलब्ध करायी है। सालगिरह संस्करण के दो मॉडल पेश किए गए हैं। इनकी शोरूम कीमत 66,816 रुपये और 68,316 रुपये है।
- मुंबई देश के विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने गुरुवार को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के निलंबन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक परिपत्र के मुताबिक यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवहन संचालन और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों पर लागू नहीं होगा। डीजीसीए ने परिपत्र में कहा, ‘‘दिनांक 26-6-2020 के परिपत्र में आंशिक संशोधन के तहत सक्षम प्राधिकारी ने भारत से/ भारत के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन के संबंध में जारी परिपत्र की वैधता को 31 दिसंबर 2020, 2359 बजे (आईएसटी) तक बढ़ा दिया है।'' हालांकि, चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत ने 23 मार्च से 30 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया था।
- मुंबई। बैंकों और वित्त कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। नवंबर के वायदा एवं विकल्प (डेरिवेटिव) सौदों की निपटान तिथि होने और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से स्थानीय बाजार में मजबूती रही। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 431.64 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,259.74 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 128.60 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी रही और यह 12,987 अंक पर बंद हुआ। बाजार बुधवार को मुनाफावसूली का दौर चलने से तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील का शेयर 5.16 प्रतशित की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और टाइटन भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ, मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
- नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48 हजार 531 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 54 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48 हजार 531 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4 हजार 346 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.10 प्रतिशत की हानि के साथ 1,809.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।वहीं कमजोर मांग के कारण बुधवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 131 रुपये की हानि के साथ 59 हजार 490 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59 हजार 490 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 10 हजार 245 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.60 प्रतिशत की हानि के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस रह गयी।-
- -लक्ष्मी विलास बैंक के डी.बी.एस. बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय को भी मंजूरीनई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल इनवेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड--एन.आई.आई.एफ. द्वारा प्रायोजित ऋण प्लेटफार्म में छह हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मंजूरी दी है। एन.आई.आई.एफ. निधि दो कंपनियों असीम इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और एन.आई.आई.एफ. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड से मिलकर बनी है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रोत्साहन पैकेज के तहत 12 नवम्बर को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जिन 12 उपायों की घोषणा की थी, यह उनमें से एक है।मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि एन.आई.आई.एफ. इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फाइनेंसिंग प्लेटफार्म अगले पांच वर्षों में अवसंरचना क्षेत्र को करीब एक लाख करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध करायेगा।मंत्रिमंडल ने लक्ष्मी विलास बैंक के डी.बी.एस. बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय की योजना को भी मंजूरी दी। श्री जावडेकर ने कहा कि इससे बैंक के खातेदारों पर अपनी जमा राशि की निकासी पर लगी पाबंदी दूर हो जाएगी।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों और विभागों से चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में अपने खर्च को संशोधित अनुमान (आरई) के लक्ष्य तक सीमित रखने को कहा है।वित्त मंत्रालय कोविड-19 संकट की वजह राजस्व में आ रही गिरावट के मद्देनजर खर्चों को सीमित रखना चाहता है। वित्त वर्ष 2020-21 का संशोधित अनुमान तय करने और 2021-22 के बजट अनुमान के लिए बजट बैठकें 16 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच आयोजित की गईं। बुधवार को वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्रालयों और विभागों से बैठक में तय व्यय की सीमा का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाता है। मंत्रालय ने कहा, ''वित्तीय सलाहकार यह सुनिश्चित करें कि 2020-21 के संशोधित अनुमान की बैठकों में व्यय की जो सीमा तय की गई है उसका कड़ाई से अनुपालन हो।'
- मुंबई। शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 695 अंक लुढ़क गया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार के दौरान यह 44,825.37 के रिकार्ड स्तर तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्चेंज का निफ्टी 196.75 यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,858.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अबतक के सर्वोच्च स्तर 13,145.85 तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.22 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टेक महिंदा में भी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ केवल तीन शेयरों... ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे। इनमें 6.25 प्रतिशत तक की तेजी आयी। अमेरिका में कोविड-19 टीके को लेकर उम्मीद के बीच मंगलवार को डो जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 30,000 अंक के पार निकल गया।
- नयी दिल्ली। सरकार जल्द आदर्श किराया कानून लाने की तैयारी कर रही है। आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र विशेषरूप से किराये के घरों को प्रोत्साहन मिलेगा। मंत्रालय ने जुलाई, 2019 में आदर्श किराया कानून का मसौदा जारी किया था।रीयल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवासियों के लिए उचित किराया आवास परिसर (एआरएचसी) योजना की प्रगति काफी अच्छी है। इस कार्यक्रम के जरिये शहरों में झोपड़पट्टियों को रोका जा सकता है। सरकार ने कुछ महीने पहले यह योजना शुरू की थी। मिश्रा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ‘अनलॉक' किए जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर कई उपायों के चलते अब घरों की बिक्री सुधर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों ने संपत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क घटाया है, जिससे घरों की बिक्री बढ़ी है। सचिव ने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को स्टाम्प शुल्क घटाने की सलाह दी है जिससे आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके। मिश्रा ने कहा, आदर्श किराया कानून तैयार है। इसका विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। इसके व्यापक प्रभाव होंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आदर्श किराया कानून पर टिप्पणियां लेने की समयसीमा 31 अक्टूबर को समाप्त हो गई है। अब राज्यों से इसपर अपनी राय देने को कहा गया है। सचिव ने कहा कि आदर्श किराया कानून ‘काफी जल्दी' आएगा। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार 1.1 करोड़ घर खाली हैं क्योंकि लोग अपना घर किराये पर देने में हिचकिचाते हैं। मिश्रा ने कहा कि आदर्श किराया कानून से सभी विसंगतियां दूरी होंगी और रीयल एस्टेट क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
- नई दिल्ली। संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में जारी रहा। बैंक को लेकर काफी नकारात्मक खबरें आ रही हैं जिसके चलते निवेशक इसके शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं। छह कारोबारी सत्रों में एलवीबी के शेयर में 53 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।मंगलवार को बीएसई में बैंक का शेयर 9.88 प्रतिशत और टूटकर 7.30 रुपये पर आ गया और इसने निचले सर्किट को छूट लिया। बैंक का शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी बैंक का शेयर 9.88 प्रतिशत टूटकर 7.30 रुपये पर आ गया और इसने निचला सर्किट छू लिया। बीएसई में छह कारोबारी सत्रों में बैंक का शेयर 53.35 प्रतिशत नीचे आ चुका है। पिछले सप्ताह मंगलवार को सरकार ने एलवीबी पर कई तरह के अंकुश लगाते हुए निकासी की सीमा तय की थी। साथ ही बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया गया था। बैंक से निकासी की सीमा प्रति जमाकर्ता 25 हजार रुपये तय की गई है।
- पुणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि की गिनती आत्मनिर्भरता की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सोच देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाएगी। 'आत्मानिर्भर भारत' पर सिम्बायोसिस स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला में गडकरी ने कहा, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत' (आत्मनिर्भरता) को लागू करने के लिए नीतियों को तैयार करने की आवश्यकता है। गडकरी ने कहा कि यह केवल सरकारों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने भी हर क्षेत्र के लिए एक दृष्टि पथ बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि दो ऐसे क्षेत्र हैं जो 'आत्मानिर्भरता' के लिए महत्वपूर्ण हैं और हमें इन पहलुओं पर एक दृष्टिकोण के साथ काम करना होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि 'आत्मनिर्भरता' का मुख्य स्तंभ है क्योंकि जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि समृद्ध होगी तो ग्रामीण भारत भी समृद्ध होगा।'' मंत्री ने कहा कि छोटे स्थानों, गांवों, किसानों और अन्य लोगों को मजबूत करने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने आयात को कम करने और निर्यात का संवर्द्धन करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। गडकरी ने कहा, हमें उन विकल्पों का पता लगाने की जरूरत है, जो आयात का विकल्प हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, हम कच्चे तेल का आयात करते हैं, लेकिन हमारे किसान गन्ने से इथेनॉल का उत्पादन करके एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कई विकल्पों का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय ने अगले दो वर्षों में ग्रामीण उद्योग के कारोबार को 80,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'इस टर्नओवर को बढ़ाने के लिए जैव इंधन, बायोडीजल, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जैविक खेती और ग्रामीण क्षेत्र में कई अन्य विकल्प मौजूद हैं।
- कोलकाता। केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने मंगलवार को कहा कि देश के आंतरिक भूभाग में मछली पालन की काफी संभावनाएं हैं और इस वृद्धि का समर्थन करने के लिए क्लस्टर मॉडल विकसित किए जाने की आवश्यकता है। भारतीय उद्वोग परिसंघ (सीआईआई) के एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है कि जिसके तहत अगले पांच वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ मछली उत्पादन बढ़ाकर सालाना 220 लाख टन करने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत, सामान्य श्रेणी के निवेशकों को 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी और एससी, एसटी वर्ग के निवेशकों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। सात दिवसीय आभासी रूप से होने वाली मछली मार्ट के उद्घाटन सत्र के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जापान के महावाणिज्यदूत, नाकामुरा युताका ने कहा कि जापान भारत में मछली फ़ीड उद्योगों में निवेश करने के लिए उत्सुक है। ओडिशा के मत्स्य मंत्री अरुण कुमार साहू ने कहा कि राज्य अगले कुछ वर्षों में मछली निर्यात पांच गुना बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहा है।
- नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 हजार 50 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 430 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 हजार 50 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4 हजार 841 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.64 प्रतिशत की हानि के साथ 1,832.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।
-
एक जनवरी से लागू होगा नया सिस्टम, ट्राई का प्रस्ताव स्वीकार
नई दिल्ली। देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को एक जनवरी से नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा। दूरसंचार विभाग ने इससे जुड़े ट्राई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य' लगाने की सिफारिश की थी। इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक परिपत्र में कहा कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है। इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। परिपत्र के मुताबिक उक्त नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा। दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी। यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है।
क्या होगा फायदा
दूरसंचार कंपनियों इस नयी व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है। डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर सृजित करने की सुविधा मिलेगी। यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।
- मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 446 अंक उछलकर बंद हुआ। बैंक, वित्तीय कंपनियों, रीयल्टी और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 44,523.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 44,601.63 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक यानी एक प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,055.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीअई बैंक, मारुति, कोटक बैंक तथा सन फार्मा में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया भारती एयरटेल, ओएनजीसी और इन्फोसिस में गिरावट दर्ज की गयी। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 4,738.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 74.01 पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इसी बीच, वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 46.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
- नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 16.26 से 24.33 लाख रुपये है। टीकेएम ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस नए मॉडल के बाहरी डिजाइन में बदलाव किया गया है। साथ ही इसमें सुरक्षा फीचर्स का विस्तार किया गया है। नए मॉडल में नई और बड़ी इन्फोटेनमेंट प्रणाली तथा कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि जब इस मॉडल को 15 साल पहले भारत में पेश किया गया था, तो इसने अपने खंड को नए सिरे से परिभाषित किया था। हम आधुनिक प्रौद्योगिकियों तथा फीचर्स के जरिये इनोवा को लगातार और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि आर्थिक सुधारों की गति भारत को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाएगी। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के इस समय में भी व्यापक सुधार करने का कोई अवसर नहीं गंवाया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने ऐसे सुधार भी किए हैं जिनकी दशकों से प्रतीक्षा की जा रही थी। वित्तमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान भी सुधार गति जारी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए कई और कदम उठाए जा रहे हैं।निर्मला सीतारामन ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र का व्यावसायिक विकास किया जा रहा है और सरकार विनिवेश के साथ इसे जारी रहेगी। कराधान प्रणाली में सुधारों पर वित्तमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग कर जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कमी करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारा इरादा बहुराष्ट्रीय और बड़ी या छोटी कंपनियों को लिए तत्काल लाभ प्रदर्शित करना है।----