स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 309.5 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 48.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 309.5 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 208.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय 17,041.72 करोड़ रुपये रही, जो पिछले पांच वित्त वर्षों में सबसे अधिक है। एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि राजस्व में वृद्धि घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ने के कारण हुई है। यह मुख्य रूप से भारत 2.0 परियोजना के तहत नए मॉडलों की पेशकश के कारण था। वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन आय 12,410.48 करोड़ रुपये थी जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 6,796.52 करोड़ रुपये रही थी। शुद्ध मुनाफे के मामले में, पिछले पांच वित्त वर्षों में कंपनी ने 2020-21 में अपना सबसे ऊंचा 756.97 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा कमाया था।
Leave A Comment