सोने -चांदी के मूल्य में गिरावट ...देखें आज का भाव
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 650 रुपये की गिरावट के साथ 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के कारण बहुमूल्य धातुओं पर असर होने से कॉमेक्स सोना छह महीने के निचले स्तर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,877 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रह गयी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जिंस शोध नवनीत दमानी ने कहा, बाजार का ध्यान अब दूसरी तिमाही के लिए संशोधित अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों और दिन के अंत में आने वाले साप्ताहिक बेरोजगार दावों पर केंद्रित है।
Leave A Comment