नई टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने 6 अक्टूबर से अपनी दो सबसे पावरफुल एसयूवी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। नई हैरियर और सफारी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी सारे अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे ये दोनों एसयूवी और ज्यादा आकर्षक और फीचर लोडेड हो गई है।
टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड मॉडल्स में काफी सारे बदलाव किए हैं, जैसा कि टीजर से भी झलकता है। ऐसे में इन दोनों एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स में भी काफी सारी सकारात्मक तब्दीलियां देखने को मिल रही हैं।
फ्रंट और रियर में कनेक्टिंग लाइट्स
टाटा मोटर्स अपनी नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्टेड मॉडल्स के फ्रंट और रियर में कनेक्टिंग एलईडी लाइट्स देने वाली है, जिससे कि ये काफी आकर्षित दिखती हैं। हाल ही में कंपनी ने नेक्सॉन को भी इसी तरह के लाइट सेटअप के साथ पेश किया था। हालांकि, आगामी हैरियर और सफारी के फ्रंट और रियर लुक में मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले काफी कुछ नया दिखने वाला है और इसकी झलक टीजर में दिख रही है।
नए कलर ऑप्शन
टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल्स में कुछ नए कलर ऑप्शस भी दिखने को मिल सकते हैं और टीजर वीडियोज में भी यह पता चलता है। दरअसल, किसी भी कार या एसयूवी के बोल्डनेस को अलग-अलग कलर ऑप्शंस से तड़का लगता है और ऐसे में नई नेक्सॉन की तरह ही हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल्स भी आकर्षक रंगों के विकल्प में आएंगे।
एक्सटीरियर और इंटीरियर और जबरदस्त
टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड मॉडल के एक्सटीरियर में नई फ्रंट ग्रिल, बेहतर लाइट सेटअप, रीडिजाइन्ड बंपर, कनेक्टिंग एलईडी लाइट्स और शानदार रियर लुक समेत और भी खास बातें होंगी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि हैरियर और सफारी के अपडेटेड मॉडल को एकबारगी देखने के बाद ही पुराने मॉडल से फर्क किया जा सकेगा।
फीचर्स होंगे धांसू
जैसा कि टीजर वीडियो से ही पता चल रहा है कि हैरियर का इंटीरियर बेहतरीन होने के साथ ही फीचर्स भी धांसू होगा। ऐसे में सफारी के साथ भी यही उम्मीद की जा रही है। इन एसयूवी में नया 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, नए स्टीयरिंग व्हील में टाटा का बैकलिट लोगो, बेहतर डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर सीट समेत और भी काफी सारी खूबियां होंगी। संभावना है कि अपडेटेड हैरियर और सफारी मॉडल्स में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकते हैं।
प्राइस
टाटा सफारी - Rs. 16.00 - 25.00 लाख अनुमानित प्राइस
टाटा हैरियर - 15.20 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 24.27 लाख (avg. ex-showroom) तक
Leave A Comment