इस साल काफी बड़ी होगी एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल....
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनी एमेजॉन को इस साल अपने त्योहारी सीजन के सेल का बेसब्री से इंतजार है। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल की सेल अब तक की सबसे बड़ी सेल होगी। कंपनी ने कहा कि 8 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है और यह कंपनी के प्राइम ग्राहकों के लिए 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी।
’ ई-कॉमर्स दिग्गज अपने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। फ्लिपकार्ट भी 8 से 15 अक्टूबर तक अपने प्रमुख द बिग बिलियन डेज (बीबीडी) की शुरुआत कर रही है, जो प्लस ग्राहकों के लिए 7 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी।
एमेजॉन ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में अपना ‘एमेजॉन एक्सपीरियंस एरेना’ कार्यक्रम शुरू किया। यह आयोजन पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में भी किया जाएगा। रेडसियर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के अनुसार इस साल त्योहारी सीजन सेल पिछले साल की तुलना में काफी अधिक होने की उम्मीद है। इस साल भारत में ऑनलाइन बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है।
इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों के खुदरा विक्रेताओं को इस अवधि के दौरान 90,000 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में 18 से 20 फीसदी अधिक है। एमेजॉन इंडिया ने नील्सन मीडिया से एक अध्ययन कराया था।
Leave A Comment