हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर एफआईआर दर्ज, गिरे शेयर
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने भी उनके खिलाफ धोखादड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। बता दें, दिल्ली पुलिस की तरफ से पवन मुंजाल समेत हीरो मोटोकॉर्प के तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर पर भी नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। अब कंपनी का मार्केट कैप 59,803.80 करोड़ रुपए हो गया है। दोपहर 12 बजे के करीब बीएसई पर यह 1.44 फीसदी गिरकर 2992.15 रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसई पर है 1.60 फीसदी लुढ़ककर 2,985.90 रुपए पर आ गया। आज इसकी शुरुआत 3034.95 के स्तर पर हुई थी।
बता दें, इससे पहले अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की थी, उस समय तब प्रवर्तन निदेशालय ने पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। पवन मुंजाल पर आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी बिल बनाकर इनकम टैक्स में जमा किए थे और सर्विस टैक्स का फायदा उठाया है। इन बिल को हीरो मोटोकॉर्प को मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम पर बनाया गया था। पवन मुंजाल के अलावा दिल्ली पुलिस ने विक्रम सीताराम कासबेकर, हरी प्रकाश गुप्ता, मंजुला बनर्जी और हीरो मोटो कॉर्प के खिलाफ दर्ज किया है।
Leave A Comment