मिला डेगू का लार्वा, व्यापारी बेफिक्र, कहा हम तो व्यापार करने बैठे हैं
भिलाई । नगर पाली निगम भिलाई द्वारा चलाए जा रहे फाइट द बाइट अभियान के अंतर्गत आज 10:00 बजे से 11:00 बजे ड्राई डे मनाया गया। नगर निगम भिलाई का स्वास्थ्य दल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त अभियान से पावर हाउस थोक फल मंडी अलंकर कंपलेक्स पहुंचकर चलाया सफाई जागरण अभियान। दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को समझाइए दे रहे थे । कुलर, पानी की टंकी, ड्रम,कंटेनर चेक करके खाली करवा रहे थे। इसी दौरान समीम फटाका दुकान पर जब पानी की भरा हुआ ड्रम खाली करवाया गया तो उसने बताया कि हम सुरक्षा के दृष्टि से पानी भर कर रखते हैं। पानी खाली करवाने पर पता चला उसमें से बदबू आ रही थी नीचे में डेंगू का लारवा मिला। दूसरा व्यापारी बोला हम तो व्यापार करने बैठे हैं । इन सब चीजों में हमारा ध्यान नहीं जाता है । इसी प्रकार थोक व्यापारियों के ड्रम, कुलर, पानी का टंकी, चेक किया गया । कई जगह गंदगी पाई गई व्यापारियों ने कहा हम तो केला पकाने के लिए पानी रखे हैं । इस प्रकार व्यापारी अपने और दूसरों के स्वास्थ्य के अनजाने में खिलवाड़ कर रहे हैं ।
चेंबर ऑफ कॉमर्स, थोक व्यापारी संघ एवं नगर निगम के बीच में सहमति बनी कि नगर निगम का सफाई गाड़ी 11:00 बजे दुकान दुकान जाकर कचरा कलेक्ट करेगी। कोई भी व्यापारी रोड व नाली में कचरा नहीं फेंकेगा । फल मंडी के सफाई में सब सहयोग करेंगे। जो व्यापारी नहीं मानेगा उसे पर चालानी कार्रवाई होगी।
सफाई जागरण अभियान के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव, मनोज मखीजा, पिंटू पांडे, आजाद सोनकर, प्रेम रतन, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के.सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी शंकर साहनी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सुपरवाइजर वीरेन बंजारे, आदि उपस्थित रहे ।सभी ने मिलकर के संकल्प लिया प्रत्येक रविवार को एक घंटा फाइट द बाइट ड्राई डे मनाएंगे ।
देर रात अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जिसे डेंगू का लार्वा समझा जा रहा था, वह जांच में सामान्य लार्वा निकला।









.jpg)




Leave A Comment