राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता, स्वास्थ्य जाँच व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
दुर्ग, /राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत शासकीय चन्द्रशेखर आज़ाद हायर सेकेंडरी स्कूल, पंचशील नगर दुर्ग में जिला स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.के. जाम्बुलकर एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव तथा विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती अलका बाघमार रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए समाज में बालिकाओं के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए चम्मच बॉल, कुर्सी दौड़, बलून फुलाना जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही थीम आधारित निबंध, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में साइबर एक्सपर्ट श्री आरिफ़ ख़ान द्वारा बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को साइबर क्राइम की जानकारी दी गई तथा इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की टेबलेट्स वितरित की गईं। साथ ही एनीमिया के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात बच्चों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं एवं बाल विवाह विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को जागरूक करने का प्रभावी संदेश दिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त भारत/छत्तीसगढ़ हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, शाला परिवार के प्राचार्य , शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।




.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment