रायपुर जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता 21 जुलाई को
- रायपुर जिले के 7 से 13 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं
-अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस 20 जुलाई के उपलक्ष्य में होगा ये आयोजन
रायपुर।. रायपुर जिला शंतरंज संघ द्वारा रायपुर जिले के अंडर 7 ,अंडर 9, अंडर 11 एवम अंडर 13 शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन 21 जुलाई को क्लब हाउस मैग्नेटो सिग्नेचर होम में किया जाएगा।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में रायपुर जिले के 7 से 13 साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें विजेता प्रतिभागी वर्ष 2024 का ायपुर जिला का चैंपियन होगा। इस प्रतियोगिता में अपने -अपने आयु वर्ग में चयनित शीर्ष दो बालकों तथा शीर्ष दो बालिकाओं को राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में रायपुर जिले के प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। .यह स्पर्धा 1 से 4 अगस्त तक दुर्ग में आयोजित होगी। .
नवीन शुक्ला ने बताया कि रायपुर जिला स्तरीय स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, ट्राफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनलऑर्बिटर अनूप झा होंगे। आयोजन समिति के सचिव विकास शर्मा है।
श्री शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकास शर्मा (मोबाइल नंबर 93291 00240) से संपर्क किया जा सकता है।

.jpg)









Leave A Comment