पी. .एस. सिटी रेसिडेन्सीयल वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
- एल. के. शुक्ला- अध्यक्ष, प्रशांत बिसेन- उपाध्यक्ष, शेख अफसर- सचिव, सचिन मिश्रा -सह सचिव , संदीप साहू- कोषाध्यक्ष बने
-अनूप सिंह और गजानंद साहू सदस्य के रूप में शामिल
रायपुर। न्यू चंगोराभाठा स्थित पी. एस सिटी रेसिडेन्सीयल वेलफेयर एसोसिएशन का रविवार को चुनाव हुआ। इस चुनाव में एल. के. शुक्ला अध्यक्ष चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत बिसेन, सचिव पद पर शेख अफसर, सह सचिव पद पर सचिन मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप साहू निर्वाचित हुए। एसोसिएशन में अनूप सिंह और गजानंद साहू सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।











Leave A Comment