संगीत के छात्रों ने मां के नाम फलदार, फूलदार और छायादार पेड़ रोपे


टी सहदेव
भिलाई नगर। दुर्ग जिले के शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रविवार को जामगांव (महामाया) स्थित एक फार्महाउस में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत फलदार, फूलदार और छायादार पेड़ लगाए। संगीत के विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण से जोड़ने के लिए रायपुर निवासी अजय देवांगन ने अपनी देखरेख में अध्ययन यात्रा निकाली, जिसका उद्देश्य पर्यावरण पर शहरी विस्तार के प्रभाव का विश्लेषण करना था।
इस अध्ययन यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने पाया कि शहरीकरण और औद्योगीकरण की आड़ में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि तथा चारागाहों पर अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमण को रोकने के लिए देवांगन ने अपने दो एकड़ के फार्महाउस तथा आसपास की जमीन पर सैकड़ों पेड़-पौधे लगाए और उनके संरक्षण के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उनके समर्पण से प्रेरित होकर संगीत के छात्रों ने प्रेमगीत फार्महाउस में चंदन, बेल, नीम, पीपल, आम, बरगद, जामुन, गुलमोहर, अमलतास एवं अर्जुन सहित कई फलदार, फूलदार और छायादार पेड़ लगाकर राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बने।
दिन भर चले अध्ययन और पौधरोपण के बाद शाम को संगीत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शास्त्रीय गायन के साथ-साथ नए और क्लासिक फिल्मी गीतों की मनभावन प्रस्तुति दी। संगीत के इस सफर में रमेशर भारती, जगदीश बामनिया, जीवनंदन वर्मा, राजकुमार पांडे, तपन नाथ, सीमा निषाद, सुषमा आर्य, राधिका कौशल, ऋषभ साहू, कल्याण, पवन, केवल साहू और रोशन शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संगीत प्रेम और पर्यावरण के संरक्षण के दोहरे उद्देश्य को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जीवनंदन वर्मा तथा अजय देवांगन का आभार माना।









.jpg)




Leave A Comment