जल मड़ई का आयोजन हायर सेकण्ड्री स्कूल कोसा नगर में
0 ’स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई’’
भिलाईनगर। भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने नगर निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रो में जल मड़ई आयोजन करने में येशा लहरे को नोडल अधिकारी एवं सुशील कुमार चैधरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नारी शक्ति से जल शक्ति के उददेश्य को लेकर जल मड़ई का आयोजन हायर सेकण्ड्री स्कूल कोसा नगर में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में एपीओ मनरेंगा एवं वानखेड़े वाटर मेन द्वारा बताया गया कि हम अपने प्रतिदिन के दिनचर्या में बरसात से भी ज्यादा पानी बरबार्द कर देते है। थोड़ी सी सावधानी वर्ष भर बरते तो बहुत ज्यादा पानी बचा सकते है। बचपन से सुनते आ रहे है कि बूंद बंूद से घड़ा भरता है अंजाने में सैकड़ो लीटर पानी एक परिवार प्रतिदिन बर्बाद कर देता है। सेमिनार में जल बचाव, वाटर हार्वेसिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।
छात्रों में कैच द रेन के प्रति रूचि पैदा करने के लिए एक वृक्ष माॅ के नाम के अभियान से जोड़ा गया। उनसे वृक्षारोपण करवाया गया, उनके सामने रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सोख पिट बनवाकर दिखाया गया। किस प्रकार से हम वर्षा के जल से भूमि का जल स्तर बढ़ा सकते है। सभी का एक मत था मात्र वृक्ष लगा कर ही हम प्राकृतिक रूप से हम जल संरक्षण एवं पर्यावरण को बचा सकते है। छात्र संतोष निर्मलकर ने बताया कि लगातार मौसम विभाग द्वारा समाचारों के माध्यम से जानकारी दी जाती है कि झमाझम बारिश होगी। लेकिन हो नहीं रही है। अत्यधिक पेड़ो की कटाई के कारण प्रकृति का असंतुलन बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण वर्षा के बादल आते और चले जाते है।
सेमिनार में प्रमुख रूप से जोन सहायक अभियंता आलोक पसीने, उपअभियंता श्वेता वर्मा, श्वेता महेश्वर, वृजेन्द्र, बसंत साहू, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू अपने टीम के साथ उपस्थित थे।









.jpg)




Leave A Comment