विधायक ललित व महापौर शशि ने तालपुरी में किया पौधरोपण

-फलदार और छायादार पेड़ लगाएं -विधायक ललित चंद्राकर
- जल मड़ई से दिया पानी बचाने का संदेश
टी सहदेव
भिलाई नगर। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर तथा रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा ने मंगलवार को तालपुरी बी ब्लॉक के मुख्य द्वार के निकट 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया। इससे पहले इसी ब्लॉक के क्लबहाउस के हॉल में जल संग्रहण को लेकर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। इस मौके पर महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने 'जल मड़ई' की प्रस्तुति दी, जिसमें हिस्सा लेने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
फलदार और छायादार पेड़ लगाएं
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे देशवासियों का आह्वान किया कि वे 'एक पेड़ मां के नाम' जरूर लगाएं और बड़े होते तक देखभाल भी करें। विधायक ने लोगों से इस बात का ख्याल रखने के लिए कहा कि पेड़ फलदार और छायादार हों, ताकि हमें शुद्ध हवा तथा बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होंने प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी हालात ऐसे हैं कि हमें शुद्ध ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और आने वाले दिन और भी भयावह हो सकते हैं। इसीलिए घर में जितने भी सदस्य हैं, वे अपने आसपास पौधे लगाएं और उनका संरक्षण ऐसे करें कि वे पेड़ बन जाएं। इससे प्राकृतिक संतुलन हमारे अनुकूल हो जाएगा और हमारा राष्ट्र प्रदूषण मुक्त होकर स्वच्छ हो जाएगा।
जल मड़ई से दिया पानी बचाने का संदेश
इस अवसर पर जलप्रहरी नीरज वानखड़े ने पानी के अंधाधुंध दोहन को रोकने के लिए 'जल मड़ई' का आयोजन भी किया, जिसमें महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने तीन पीढ़ियों के किरदारों को बखूबी निभाया। इन किरदारों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पानी का दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो आने वाली पीढ़ी को बोतल में भी पानी नसीब नहीं होगा। पौधरोपण में पार्षद सविता ढवस, टीकम साहू, सारिका साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकर तथा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।









.jpg)




Leave A Comment