श्रीमती भोजाबाई वर्मा का निधन
रायपुर । ग्राम टेकारी ( कुंडा ) निवासी 99 वर्षीया श्रीमती भोजाबाई वर्मा का आज शुक्रवार की सुबह निधन हो गया । वह स्वर्गीय माधोप्रसाद वर्मा की पत्नी , आरंग विकासखण्ड स्त्रोत शिक्षा समन्वयक ( बी आर सी ) मातलीनंदन वर्मा , नरदहा के पटवारी दुष्यंत वर्मा , श्रीमती विशाखा , श्रीमती विमला व श्रीमती कमला की माता तथा जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा की सास थी ।











Leave A Comment