अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस वन चेतना केन्द्र मनगटा में आयोजित
- जैव विविधता के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक
राजनांदगांव । अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन चेतना केंद्र मनगटा में जैव विविधता के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने जैव विविधता के पहलुओं पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान राजनांदगांव जिले की स्थानीय जैव विविधता को दर्शाती फोटो गैलरी लगायी गयी। जैव विविधता और पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ राजनांदगांव की प्राकृतिक संपन्नता को बनाए रखने के लिए वन विभाग और समाज की संयुक्त भागीदारी के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं में श्री विवेक शुक्ला, श्री प्रतीक ठाकुर, श्री राजेंद्र मिश्रा, श्री एमएल नायक और श्री सुबोध पांडे ने जैव विविधता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू , श्री प्रशांत कोड़ापे, सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड श्री राजेश चंदेल, संयुक्त सीईओ राज्य कैम्पा श्री अमिताभ बाजपेयी एवं वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ श्री पंकज राजपूत, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री आयुष जैन, वनमंडलाधिकारी मोहला श्री दिनेश पटेल, वनमंडलाधिकारी दुर्ग श्री दीपेश कपिल और प्रशिक्षु भावसे श्री अभिषेक अग्रवाल, वृत्त के विभिन्न वन मंडलों के उपवनमण्डलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, मैदानी अमला, जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Leave A Comment