ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने सक्रिय दौरा कर दल्लीराजहरा में विकास और स्वच्छता की पहल की

 अरमुरकसा में रोपा आम का पौधा, उचित देखभाल के दिए निर्देश

शासकीय अस्पताल दल्लीराजहरा में व्यवस्था सुधारने हेतु की चर्चा
उचित मूल्य की दुकान में व्यवस्था का लिया जायजा
 
विकास कार्यों हेतु विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा का सक्रिय दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों एवं जनहित में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरे में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, और यातायात सुगमता जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक कदम उठाए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण साहू, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री सुरेश साहू, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी शामिल रहे। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आज प्रातः सर्वप्रथम डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम अरमुरकसा पहुँचकर स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ मिलकर फलदार पौधों का रोपण किया। जिसमें आम, नीबू, चीकू के लगभग 300 पौधे रोपे गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। 
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने नगर पालिका दल्लीराजहरा के जैन चैक में ’स्वच्छ छत्तीसगढ़-स्वस्थ छत्तीसगढ़’ अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान में शामिल हुई। उन्होंने वहाँ नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरन साहू, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री सुरेश सहित वार्ड पार्षदों और बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ एकजुट होकर श्रमदान किया। इस पहल ने न केवल शहर की साफ-सफाई को बढ़ावा दिया, बल्कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाई। शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए कलेक्टर ने दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 01 और गुरूनानक स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ कक्षों का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के लिए भवन में आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोटूलमुण्डा के समीप केन्द्रीय विद्यालय के लिए चिन्हांकित स्थल का भी निरीक्षण किया और राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने दल्लीराजहरा के कोण्डे पावर हाउस स्थित शासकीय अस्पताल का आकस्मिक दौरा कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहाँ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ राशन वितरण की स्थिति और स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने वहाँ  राशन लेने पहुँचे लोगों से बातचीत कर राशन की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह समय पर राशन मिल रहा है। कलेक्टर ने गोटूलमुण्डा पहुँचकर जमही से गोटूलमुण्डा तक प्रस्तावित दल्लीराजहरा बायपास रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यातायात को सुगम बनाने और मालवाहक वाहनों के आवागमन को आसान करने के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह बायपास रोड क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के इस दौरे ने दल्लीराजहरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास, स्वच्छता, और जनकल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाया है। पर्यावरण संरक्षण से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, और यातायात सुधार तक, ये प्रयास क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देंगे। स्थानीय नागरिकों ने इन पहलों की सराहना की और प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र को और बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english