सेजेस विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव । शासन द्वारा जिले में संचालित 9 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति व संविदा भर्ती हेतु सेटअप स्वीकृत किया गया है। सेट्अप अनुसार 100 बिन्दु के आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 द्वारा आरक्षण नियम अन्तर्गत संविदा भर्ती किया गया था। जिसमें से अभ्यार्थी द्वारा त्याग पत्र व नौकरी छोड़कर जाने की स्थिति में उसी पद पर पूर्व आरक्षण के अनुसार ही संविदा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी व योग्यताधारी आवेदकों से 30 जून 2025 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र गुगल फार्म के माध्यम से ऑनलाईन तथा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 108 पर स्प्रीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा एवं आवेदन पत्र ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए राजनांदगांव जिले की वेबसाईट एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
Leave A Comment