कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मेें अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में लाभ संतृप्त शिविरों केे सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में इसके अंतर्गत 15 से 30 जून तक आयोजित संतृप्त शिविरों केे दौरान जनजातीय परिवार के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित की जाए। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं एवं अन्य बुनियादी ढांचों को परिपूर्णता प्रदान करने तथा जनजातीय वर्ग के अंतिम पक्ति के हितग्राहियों को उनके व्यक्तिगत अधिकारों से परिपूर्ण करने हेतु धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी पाॅचों ब्लाकों में 30 जून तक आयोजित होने वाली शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। जिससे कि सभी शिविरों में हितग्राहियों एवं ग्रामीणों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों के अलग अलग स्थानों में आयोजित लाभ संतृप्त शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के अलावा उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, बीमा कवरेज, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलॉग पेंशन, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा ऋण, महिला एंव बाल कल्याण, टीकाकरण, जनजातीय परिवार के घरों में नल कलेक्शन, विद्युत कनेेक्शन, उज्जवला, कौशल प्रशिक्षण, इत्यादि सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही शिविर स्थल में सिकल सेल की जॉच व स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों को सफलतापूर्वक शिविरों के आयोजन तथा शिविर में जनजातीय परिवार के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु पुख्ता उपाय कराने को कहा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कलस्टर स्तर पर शिविर का आयोजन कर चयनित ग्रामों के जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने शिविरों के आयोजन हेतु स्थान एवं तिथि भी निर्धारित करने की जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने राज्य शासन द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण नीति के तहत जिला स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु विभागवार की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विभाग प्रमुखों से जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिला स्तर पर स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न करने की अंतिम तिथि 25 जून तक निर्धारित की गई है। जिले में स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अपने विभागों में स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में 20 जून तक जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु की जा रही कार्यों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों को निर्धारित समयावधि में विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होेंने जिला मुख्यालय बालोद में आॅडिटोरियम एवं नालंदा परिसर के निर्माण हेतु एसडीएम बालोद को स्थल चयन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग से जिला मुख्यालय बालोद से गुजरने वाली मुख्य मार्ग में डिवाइडर निर्माण के कार्य की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने नए शिक्षण सत्र के दौरान जिले के स्कूलों में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अलावा उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति अभियान एवं पौधरोपण के संबंध में अनिवार्य रूप से शपथ दिलाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों तक नशामुक्ति एवं पौधरोपण अभियान के संबंध में शपथ पत्र की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों से अपने अपने विभागों के अंतर्गत शासकीय कार्यालयों परिसरों एवं विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागवार शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
Leave A Comment