करंट की चपेट में आकर दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
गोंडा/ उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में सोमवार देर शाम खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया निवासी अंजनी कुमार तिवारी के खेत में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगा हुआ है। पास में स्थित सरकारी नलकूप के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर से खेत की बाड़ में लगे कंटीले तारों में दिन में बारिश होने के कारण करंट आ गया। आज देर शाम खेत की जोताई करते समय तिवारी का छोटा बेटा शिवम (17) करंट की चपेट में आ गया। शिवम को बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई सत्य नारायण (19) और उनका दोस्त रवि पांडेय (22) भी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गए। परिणामस्वरूप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली के खंभे के तार के संपर्क से खेत में फैले कंटीले तारों में करंट प्रवाहित हो गया था। देवीपाटन मंडल के मुख्य विद्युत अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और अधिशासी अभियंता से इस संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा कि अगर विभागीय लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियंता यथार्थ मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Leave A Comment