प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे सूची में नाम जोडऩे 26 जून तक अतिरिक्त समय
राजनांदगांव । भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में छूटे हुये पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ प्रदान किये जाने आवास प्लस में नाम जोडने वर्ष 2025-26 के लिए सर्वे करने ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र को प्रगणक बनाया गया है। केन्द्र सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवास प्लस सर्वेक्षण की समय-सीमा में वृद्धि करते हुए 26 जून 2025 तक कर दिया गया है। आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए शेष छुटे हुए परिवार निर्धारित समय तिथि में स्वयं या ग्राम पंचायत के सचिव, आवास मित्र, रोजगार सहायक से संपर्क कर करा सकते है।
राजनांदगांव जिले के सभी विकासखण्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत सभी पात्र परिवारों के सर्वे का कार्य 12 जनवरी 2025 से आवास प्लस ऐप के माध्यम से प्रगणक एवं स्वयं द्वारा पात्र परिवार Face authentication सहित आवास प्लस के update latest version w.v.| के website https://pmayg-nic-in/infoapp-
Leave A Comment