रायपुर में बिजनेसगढ़ द्वारा आयोजित हुआ फाउंडर्स मीटअप
छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिली नई ऊर्जा और दिशा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्टार्टअप यात्रा में सहयोग और एक सशक्त नेटवर्किंग मंच देने की पहल के तहत बिजनेसगढ़ द्वारा आज INNOV8 Co-working Space, ISBT बस स्टैंड, भाठागांव में फाउंडर्स मीटअप का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में Maytree School ने इकोसिस्टम पार्टनर के रूप में सहयोग दिया।
यह मीटअप रायपुर तक सीमित नहीं रहा—राजनांदगांव, बिलासपुर, सरायपाली और दुर्ग-भिलाई जैसे विभिन्न शहरों से भी स्टार्टअप फाउंडर्स और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक प्रतिनिधिक कार्यक्रम बन गया।
उद्देश्य और प्रारूप
कार्यक्रम का उद्देश्य था: फाउंडर्स के बीच संवाद को बढ़ाना, व्यवसायिक अनुभव साझा करना, नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और वास्तविक समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना। इवेंट का ओपन और इंटरएक्टिव फॉर्मेट प्रतिभागियों के बीच रचनात्मक संवाद और सहयोग की भावना को और भी मजबूत करता दिखा।
बिजनेसगढ़ के को-फाउंडर हर्ष वर्धन ने अपनी स्टार्टअप यात्रा साझा की और बताया कि किस तरह सीमित संसाधनों में भी दृढ़ निश्चय से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने आइडिया पर भरोसा रखने और निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी।
उत्साही सहभागिता:
इस आयोजन में राज्यभर से कई उभरते हुए एंटरप्रेन्योर्स और प्रोफेशनल्स शामिल हुए। प्रमुख नामों में रहे:
डॉ. त्रयम्बिका गंजीर, निधि अग्रवाल, गीतू, रश्मि रंजन साहू, ऋषभ, गुरदीप, नीरज साहू, विवेक पाटीदार, सुधांशु सोनी और प्रद्युम्न यादव।
बिजनेसगढ़ की प्रतिबद्धता:
को-फाउंडर डॉ. डोमेंद्र गंजिर ने कहा: “हमारा सपना है कि छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी स्टार्टअप राज्यों में शामिल किया जाए। इसके लिए हम निरंतर ऐसे प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जहाँ इनोवेशन, मार्गदर्शन और सहयोग का मजबूत तंत्र हो। यह मीटअप उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।”
Leave A Comment