उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर डौंडी में कृषि केन्द्र के संचालक को नोटिस
बालोद/ जिले के विकासखण्ड डौंडी मे मथाई चौक मे संचालित किसान संगवारी कृषि केन्द्र के संचालक श्री मनोज कुमार बुर्रा के खिलाफ उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की जा रही है। उप संचालक कृषि ने बताया कि कृषि केंद्र के संचालक द्वारा स्थानीय कृषकों को यूरिया होने के बावजूद भी वितरण नहीं किये जाने की शिकायत किसानों ने तहसीलदार डौंडी से किया । इस घटना की जानकारी होते ही उप संचालक कृषि ने मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश कुमार मारगिया, उर्वरक निरीक्षक श्री ऐमन्त कोठारी को भेजा। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम किसान संगवारी कृषि केन्द्र पहुंचे तब कृषि केन्द्र का संचालक वहा उपस्थित नहीं था, एवं किसान काफी आक्रोशित थे। किसानो ने अवगत कराया कि कृषि केन्द्र के संचालक 24 किसानों को 35 बोरी यूरिया देने के एवज मे पैसा लिया है और यूरिया उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी की उपस्थिति में 24 कृषकों को 35 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया, जिससे कृषक संतुष्ट हुए। कृषि केन्द्र के संचालक द्वारा उर्वरक वितरण में बरती गई अनियमितता के कारण कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कृषकों के समक्ष कृषको का हस्ताक्षरयुक्त पंचनामा तैयार किया गया एवं गोदाम का ताला तोड़कर नया ताला लगाकर गोदाम सील किया गया तथा कृषि केन्द्र को भी सील किया गया। उप संचालक कृषि जिला बालोद ने कृषि केन्द्र के संचालक श्री मनोज कुमार बुर्रा को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, के उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है तथा उप संचालक कृषि जिला बालोद ने अवगत कराया कि जवाब प्राप्त होने के पश्चात उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, के तहत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। जिला बालोद में खरीफ वर्ष 2025 हेतु उर्वरकों का सहकारी क्षेत्र में 57821 मी. टन का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध 36031 मी. टन. का भण्डारण तथा 31377 मी. टन का उठाव किया जा चुका है। इसी तरह निजी क्षेत्र में 19486 मी. टन का लक्ष्य था. जिसके विरुद्ध 13473 मी. टन का भण्डारण किया जा चुका है एवं 11738 मी. टन का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति मे सहकारी क्षेत्र में 4654 मी. टन तथा निजी में 1734 मी. टन उर्वरक उपलब्ध है। जिले में लगातार उर्वरक भण्डारण एवं वितरण का कार्य जारी है।
Leave A Comment