आयुक्त के निर्देश पर नालियों के उपर से अतिक्रमण हटाया गया
भिलाईनगर। अतिवृष्टि को देखते हुए बरसाती पानी निकासी हेतु नगर निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित नालों एवं नालियों के उपर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय नागरिको एवं प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा नालियों के उपर अतिक्रमण किये जाने के कारण साफ-सफाई कार्य करने में असुविधा होती है। नालों एवं नालियो की सफाई नहीं होने के कारण पानी का बहाव अवरूद्व होकर मार्गो में बहने से निचले घरों में पानी भर जाता है। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर वार्ड पार्षद से समन्वय बनाकर अतिक्रमण हो हटाने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन आयुक्त एवं सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित किए है।
आदेश के परिपालन में जोन क्रमांक 04 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रं. 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी में लगभग 40 से 50 स्थानीय नागरिको द्वारा अपने घरों के सामने नाली के उपर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसका स्थल निरीक्षण कर जोन क्रं. 04 राजस्व, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही स्ट्रीट फूड कंपनी के बगल से नाली गया है, जिसे कंपनी संचालक द्वारा स्लैब डालकर कब्जा किया गया था, उसे भी हटाया गया।
वहीं आयुक्त द्वारा दैनिक भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के आधार पर शासकीय योजना के लिए प्रस्तावित कुरूद के खसरा नंबर 1423 भूमि में कुछ लोगो द्वारा भारी मात्रा में बिल्डिंग मटेरियल रखा गया था, जिसका कलेक्टर जनदर्शन एवं नागरिको की शिकायत के आधार पर जोन 2 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे अपने दल के साथ जे.सी.बी., डम्पर के माध्यम से मटेरियल को जप्त किया गया। पूर्व में बेदखल किए गए तथा खंडित भवनों को तोड़कर समतल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक अतूल यादव, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपने दल के साथ एवं जामुल थाना से महिला/पुरूष पुलिस बल और गुप्तानंद तिवारी, कृष्ण कुमार सुपेत, प्रतिक, समीर, कार्तिक आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment