शिव महापुराण कथा स्थल का आयुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण
भिलाई नगर।नगर पालिक निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा सिविक सेंटर समीपस्थ जयंती स्टेडियम, शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण आयोजन समिति के अध्यक्ष उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के साथ किया गया है। निगम आयुक्त द्वारा पूरे स्थल का भ्रमण कर कथा स्थल एवं आसपास आवश्यक साफ सफाई, पेयजल, पानी निकासी, शौचालय एवं अन्य व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे, आयोजन समिति के सदस्य गण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त द्वारा खमरिया स्थित सूर्य विहार के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों में मूलभूत सुविधाओं का सहायक अभियंता दीपक देवांगन के साथ निरीक्षण कर रहवासियों से जानकारी प्राप्त किया गया है। सभी निवासरत संतुष्ट हैं उपस्थित रहवासियों के साथ सभी श्रमदान कर आगामी शनिवार को वृक्षारोपण हेतु तिथि तय किया गया है।
Leave A Comment