ब्रेकिंग न्यूज़

 दिशा समिति क़ी बैठक में क़ी गई केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन क़ी समीक्षा

-योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने  विभागीय अधिकारियो क़ो दिये गए निर्देश 
-वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन सहित जिले क़ी समग्र विकास पर जोर
-गुड़ेलिया क़ो सांसद आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित
 बलौदाबाजार / रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं जांजगीर चाम्पा  सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े क़ी अध्यक्षता तथा राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा क़ी विशिष्ट उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) क़ी समीक्षा बैठकशनिवार क़ो जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों क़ी विस्तृत समीक्षा क़ी गई। केंद्र सरकार क़ी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचाने अधिकारियों क़ो  निर्देश दिये गए।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, अश्वनी शर्मा,कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी ने हर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं लागू क़ी है इन योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत हितग्राही तक पहुंचाना होग़ा। सभी जरूरतमंदो क़ो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी के भारत  क़ो 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प क़ो साकार करना है।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सही मायने में सरकाऱ क़ी योजना तभी लागू होगी जब उसका लाभ सभी पात्र हितग्राही क़ो मिले। उन्होने कहा कि जिन विभागों में केंद्र सरकार क़ी ऐसे योजनाएं जो जिले में अब तक शुरु नहीं हुई है उन योजनाओं क़ो  शुरु करने आवश्यक पहल करें।  उन्होने तहसील भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडेलिया क़ो सांसद आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर मॉडल के रूप में स्थापित करने कहा। जांजगीर -चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े ने अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रावासों में शतप्रतिशत प्रवेश व ब्यवस्थाएं दुरुस्त करने कहा। उन्होंने शासन क़ी योजनाओं क़ा लाभ पात्रता अनुसार लोगों क़ो दिलाने तथा विकास कार्यों में तेजी लाने अधिकारियो क़ो निर्देशित किया।
बैठक में जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने, सभी शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण तथा नगर पालिका एवं नगर  पंचायतों में भवन निर्माण क़ी अनुमति में वाटर हार्वेस्टिंग क़ो अनिवार्य शर्त रखने के निर्देश दिये गए।  किसानों क़ो खाद बीज़ क़ी पर्याप्त उपलब्धता तथा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने, फल- फूल एवं सब्जी क़ी खेती के लिए आवशक जानकारी देने कहा गया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी अंतर्गत स्वीकृत आवासो क़ो तेजी से पूर्ण कराने तथा शहरी आवास के लिए कार्ययोजना बनाने सीएमओ क़ो निर्देशित किया गया।  कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत जिले के लिए स्वीकृत 200 बिस्तर के अस्पताल निर्माण हेतु श्रम विभाग के अधिकारी क़ो अवश्यक समन्वय करने कहा गया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के कार्य क़ी समीक्षा करते हुए जिन गांवो में जल स्रोत क़ी समस्या है वहां वैकल्पिक स्रोत के उपाय के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करने  निर्देशित किया गया। पुराने खदानों के पानी क़ो पेयजल के रूप में उपयोग हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर जालोपचार कराने पर भी चर्चा क़ी गई।
इस दौरान सांसद सडक सुरक्षा समिति क़ी बैठक में सडक दुर्घटनाओ क़ी बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए वाहनो क़ी गति और नशे क़ी हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही जिले में बढ़ते औद्योगिक इकाइयों क़ो दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनो क़ो शहर के बाहर से आवागमन हेतु बायपास एवं रिंग रोड के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये गए।
बैठक में जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, महिला आयोग क़ी सदस्य लक्ष्मी वर्मा सहित समिति के सदस्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english