सेंट्रल जेल दुर्ग के बंदी ने बाथरूम में लगाई फांसी
-पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था
दुर्ग । दुर्ग के सेंट्रल जेल में एक विधाराधीन बंदी ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे जेल में सनसनी फैल गई है। जेल में बंदी की आत्महत्या की सूचना पद्मनाभपुर थाना पुलिस को दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बंदी 20 अप्रैल 2024 से जेल में बंद था। मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले में विधाराधीन था। कैदी के आत्मघाती कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पदमनाभपुर थाना में भी घटना सूचना दे दी गई है। अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि सेंट्रल जेल दूर के अस्पताल के बगल में स्थित बाथरूम में विचाराधीन बदी किशनु साहू पिता अर्जुन साहू 35 वर्ष ग्राम देवरी थाना धमधा के द्वारा आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। विचाराधीन बंदी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले 20 अप्रैल 2024 से बंद था। इस घटना की सूचना पद्मनाभपुर पुलिस को दे दी गई है। थाना प्रभारी पद्मनाभपुर राजकुमार लहरों ने बताया कि मर्ग कायम करके इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave A Comment