पैलीमेटा उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के नये पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत
-इस उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ जाने से 21 ग्रामों के 6502 उपभोक्ताओं का होगा फायदा
खैरागढ़ । मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्रामीण अंचलों के बिजली उपभोक्ता एवं किसानों को समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी दिशा में खैरागढ़ संभाग के ग्राम पैलीमेटा में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर ईई परियोजना श्री मुकेश कुमार साहू, ईई खैरागढ़ संभाग श्री ए.के. द्विवेदी, ईई एसटीएम श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्रीमती किरण जांगड़े, सुश्री ममता कर्मकार अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि पैलीमेटा उपकेन्द्र में 73 लाख रूपये की लागत से स्थापित अतिरिक्त 3.15 एम0व्ही0ए0 का पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 21 ग्रामों के 6502 उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब पैलीमेटा उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से पैलीमेटा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की विद्युत सेवा लाभ मिलेगा।
Leave A Comment