स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में रायपुर का देश में चौथा स्थान आने का पहला श्रेय स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों को --मीनल चौबे
- नगर निगम शीघ्र स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों का सम्मान करेगा- महापौर
-स्वच्छता अभियान कुछ दिन की औपचारिकता ना बनें- महापौर
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सोमवार को निगम मुख्यालय के महापौर कार्यालयीन कक्ष में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने मिलियन प्लस सिटीज की श्रेणी में 11996 अंको सहित रायपुर शहर को देश में चौथी रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मिलने एवं रायपुर शहर के छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम 7 स्टार शहर बनने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर शहर को देश में प्रथम द्वितीय रैंकिंग दिलवाने लगातार प्रयास करना है। स्वच्छता अभियान कुछ दिन की औपचारिकता कदापि नहीं बननी चाहिए। वर्ष भर स्वच्छता के कार्य एवं गतिविधियां शहर में आमजनो के मध्य संचालित होनी चाहिए। यह सुनिश्चित कर लिया जाये। सफाई को रायपुर में श्रेष्ट बनाने के कार्य में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सफाई के कार्य में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ रैंकिंग में पहला, दूसरा स्थान अर्जित करने अतिरिक्त प्रयास निरंतर करना था, किंतु ऐसा नहीं हो पाया। इसकी समीक्षा की जायेगी एवं राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर के लिए पहले दूसरे स्थान की रैंकिंग दिलवाने लक्ष्य बनाकर कार्य शहर में किया जायेगा।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ने रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में चौथी रैंकिंग मिलने का पहला श्रेय रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को दिया एवं फील्ड में उनके द्वारा लगातार की गयी मेहनत और प्रयासो को सराहा। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि इस हेतु रायपुर नगर निगम स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का शीघ्र सम्मान करेगा।
महापौर ने कहा कि इस वर्ष 2024-25 में रायपुर को मिली स्वच्छ रैंकिंग की समीक्षा कर रायपुर शहर के लिए आगे और अधिक बेहत्तर और श्रेष्ठ परिणाम लाने हर संभव आवश्यक उपाय प्राथमिकता से किये जायेंगे।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय से सभी जोनो में जाकर प्रत्येक 15 दिनो में स्वच्छता संबंधी कार्यों की आवश्यक समीक्षा कर कार्य करवाये। निगम मुख्यालय और जोन स्तर के अधिकारी व कर्मचारीगण शहर में वर्ष भर स्वच्छता की गतिविधियां एवं कार्य नागरिको के मध्य करें इस हेतु उन्हें निर्देश दिये जा रहे है। ताकि स्वच्छता की गतिविधियां कुछ दिनो की सीमित अवधि का अभियान और गतिविधि ना रह जाये। बल्कि स्वच्छता के कार्य करके गतिविधियां वर्ष भर चलाने की नागरिको के मध्य आवश्यकता है ताकि सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त हो सके। वे सफाई व्यवस्था सुधारकर लगातार उसे बेहत्तर बनाने के कार्य में कोई बहानेबाजी सहन नहीं करेंगी। स्वच्छता को बेहत्तर बनाने मुख्यालय एवं जोन के अधिकारीगण हर संभव आवश्यक उपाय करें।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा की गई कार्य समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणी प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं मुख्यालय स्वच्छ भारत मिशन शाखा के संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Leave A Comment