श्री रायपुर पुष्टिकर समाज के सदस्यों द्वारा बूढ़ेश्वर महादेव का किया गया एक अप्रतिम श्रृंगार
रायपुर। पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को श्री रायपुर पुष्टिकर समाज के सदस्यों द्वारा बूढ़ेश्वर महादेव का एक अप्रतिम श्रृंगार किया गया । नगर वासियों को आज प्रकृति में रमे हुए महादेव और महादेव में समाई हुई समूची प्रकृति की मनोहर झांकी का दर्शन कर अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई | इस संध्या श्रृंगार में पुष्टिकर समाज के सदस्यों ने गहन वन और सतत हो रही वर्षा के मध्य समाधिस्थ महादेव का अनूठा चित्रण प्रस्तुत किया ।
Leave A Comment