दिव्यांग पंच राम को मिली बैटरी चलित ट्रायसिकल
बलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग़ पंच राम राम रात्रे क़ो बैटरी चलित ट्रायसिकल दिया। अब आने -जाने में होगी सुविधा। पलारी विकासखंड के ग्राम कुसमी निवासी पंच राम रात्रे (आयु 36 वर्ष) जो कि बचपन से ही पोलियोग्रस्त हैं तथा लगभग 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, उन्हें अब आवागमन और दैनिक कार्यों में सहूलियत मिलेगी। पंच राम रात्रे ने ट्रायसिकल प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "अब तक दैनिक कार्यों और आने-जाने में काफी कठिनाई होती थी, परंतु अब इस बैटरी चलित ट्रायसिकल से काफी सहूलियत होगी। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।" जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समय-समय पर आवश्यक सहयोग एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
Leave A Comment