अमर गिदवानी ने राजेन्द्र नगर के ओव्हर फ्लो नाले की सफाई करवाकर गंदे पानी की निकासी कराई
-पार्षद व एमआईसी सदस्य ने सुगम निकास हेतु शीघ्र पुलिया बनाने निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के प्रति आश्वस्त किया
रायपुर। बुधवार को राजधानी शहर रायपुर में हुई तेज बारिश के दौरान नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अतर्गत पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के क्षेत्र में रतन पैलेस के पीछे राजेन्द्र नगर का नाला ओव्हर फ्लो होने एवं उसमें भारी मात्रा में कचरा होने से बस्ती में जलभराव की समस्या अचानक आ गई इसकी जानकारी होते ही वार्ड 57 पार्षद एव निगम एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी ने जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियता श्री दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री विरेन्द्र चंद्राकर सहित स्थल निरीक्षण किया एवं राजेन्द्र नगर नाले की सघन सफाई जेसीबी मशीन से करवाकर गंदे पानी का निकास सुनिश्चित किया। नागरिको की मांग पर पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी ने भविष्य में राजेन्द्र नगर नाले से गंदे पानी का निकास सुगम बनाये रखने एवं जलभराव की समस्या का निराकरण करने पुलिया निर्माण के आवश्यक कार्य हेतु निगम मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये जाने एवं कार्यवाही प्रक्रियास्त होने की जानकारी देते हुए नगर निगम से शीघ्र नई पुलिया का निर्माण जलभराव की समस्या का निराकरण करने एवं सुगम निकास कायम करने करवाये जाने के प्रति नागरिकों को आश्वस्त किया।
Leave A Comment