महाराष्ट्र मंडल में सावन थीम पर डांस वर्कशाप 27 जुलाई को
दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ हो रहा वर्कशाप को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की सांस्कृतिक समिति की ओर से रविवार, 27 जुलाई को एक दिवसीय डांस वर्कशाप लगाई जा रही है। सावन थीम के गानों पर आयोजित इस वर्कशाप में प्रतिभागियों को डांस के साथ रील्स बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अधिक रीच बनाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। यह वर्कशाप दोपहर 1.30 बजे से होगी।
कला एवं संस्कृति समिति की सदस्य और कोरियोग्राफर देविका देशपांडे के नेतृत्व में हो रहे वर्कशाप से होने वाली आय मंडल के ही समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह को दान स्वरूप दी जाएगी। समिति की प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि वर्कशाप में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है। इनमें महिलाओं के साथ बच्चों की भी संख्या उल्लेखनीय है। इसके बावजूद अभी भी चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन जारी है।
समिति प्रमुख अजय पोतदार के अनुसार हम अपने मोबाइल कैमरे से रील्स बनाते हैं, उसे वाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हैं, लेकिन ज्यादा व्यूज नहीं आते हैं। कोरियोग्राफर देविका देशपांडे प्रतिभागियों को ट्रेंडिंग गानों का यूज करना बताएंगी, ताकि रील्स को अच्छे व्यूज मिल सके।
Leave A Comment