संत ज्ञानेश्वर स्कूल में सेनेटरी पैड व डिस्चार्ज मशीन का उद्घाटन
- डॉ. कमल वर्मा ने बच्चों को दिए स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शुक्रवार, 25 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। रायपुर की सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट और मंडल की वरिष्ठ सदस्य डा. कमल वर्मा ने कक्षा छठवीं से आठवीं तक की बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने विद्यालय परिसर में इंस्टॉल किए गए सेनेटरी पैड और डिस्चार्ज मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
डा. वर्मा ने बच्चों को माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए बच्चों की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाली कोई भी बच्ची उनके पास नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकती है। इस बीच कुछ बच्चियों ने डा. वर्मा से स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का समाधान भी किया।
इस मौके पर डा. कमल वर्मा का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने किया और आभार प्रदर्शन सुनिधि रोकड़े ने किया। कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ शिक्षिकाओं ने भी स्वास्थ्य संबंधी वर्कशॉप का लाभ उठाया। प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने डॉ. कमल वर्मा का आभार व्यक्त किया।
Leave A Comment