दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 भवन में अस्थाई रूप से संचालित किया जाएगा केन्द्रीय विद्यालय
कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर 15 अगस्त तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद/ बालोद जिले वासियों को अब शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में केन्द्रीय विद्यालय के शीघ्र संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में अस्थाई रूप से केन्द्रीय विद्यालय का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन हेतु 15 अगस्त तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। श्रीमती मिश्रा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन का समुचित मरम्मत कराने के अलावा विद्यालय की गरिमा के अनुरूप रंग-रोगन एवं साज-सज्जा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौण्डी श्री सुरेश साहू, भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम श्री खैरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, जिला सेनानी नगर सेना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment