वीर सावरकर के पोते रंजीत विक्रम का सम्मान 27 जुलाई को
-महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जनजागरण समिति की ओर से किया जाएगा सम्मान
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जनजागरण समिति की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत विक्रम सावरकर का सम्मान रविवार, 27 जुलाई को शाम 6 बजे चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में किया जाएगा।
मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्रधानता देते हुए वीर सावरकर के विज्ञाननिष्ठ विचारों के साथ ही उनके सर्व समावेशक हिन्दुत्व के विचार आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए रंजीत विक्रम सावरकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। वे विकसित एवं सुनियंत्रित प्रशासन से ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ को 10 वर्षों से भी अधिक समय से सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं। उनमें एक अनोखा अनुशासन व अपने कार्य के प्रति असीम समर्पण है।
दंडवते ने आगे बताया कि महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जन जागरण समिति रविवार, 27 जुलाई को महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में उनका सम्मान करेगी। इसके साथ धर्म प्रचारक सनातन संस्था अशोक पात्रीकर और हिंदू जनजागृति समिति महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ संघटक के सुनील घनवट भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर हमें इन अतिथियों को सुनने का अवसर मिलेगा।
Leave A Comment