ग्रीन फूड और ग्रीन ड्रेस के साथ बच्चों ने मनाया ग्रीन डे
- महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में चारो ओर छाई रही हरियाली
रायपुर। टिफिन में ग्रीन पराठा, चीला, पुड़ी, पास्ता, फ्रूट्स, भिंडी की सब्जी से लेकर ग्रीन ड्रेस कोड के साथ संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चे शनिवार को ग्रीन डे मनाने स्कूल पहुंचे। इसे लेकर जितना उत्साह बच्चों में था, उससे अधिक उत्साह शिक्षकों में देखा गया। शिक्षकों के साथ प्राचार्य मनीष गोवर्धन भी ग्रीन ड्रेस कोड में नजर आए। बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों और प्राचार्य ने ग्रीन डे सेलिब्रेट किया। मौका था महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में ग्रीन डे सेलिब्रेशन का।
प्री प्राइमरी कक्षाओं की इंचार्ज शिक्षिका अस्मिता कुसरे ने बताया कि हमारे जीवन में हरा रंग विकास और उर्वरता का प्रतीक है। नर्सरी, पीपी वन और पीपी टू के बच्चों ने ग्रीन डे को लेकर विशेष उत्साहित रहे। सभी बच्चे हरे रंग के ड्रेस कोड में पहुंचे थे।
अस्मिता के अनुसार कुछ बच्चे पेड़ बनकर आए थे। प्राचार्य गोवर्धन भी बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने प्राचार्य को अधिक ऑक्सीजन का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए रेसिटेशन कंपिटिशन का भी आयोजन किया गया। रेसिटेशन कंपिटिशन का नेतृत्व सुरेखा नायक, शिखा गुप्ता ने किया। निर्णायक के तौर पर विनीता सुंदरानी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
नर्सरी से जिज्ञासा, चैतन्य, भावना ने तो पीपी वन से विवान, निकिता, अमायरा और पीपी टू से अद्विक, वंश, गिताली, रेयांश, रिहाना ने अभिनय के साथ कविताओं की प्रस्तुति दी।
Leave A Comment