इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा
-ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 29 जुलाई को भी किया जाएगा
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में 556 रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
दिनांक 28 जुलाई को 12वीं के आधार पर प्रवेश में 421 अभ्यर्थियों ने अपना दस्तावेज परीक्षण कराया एवं 29 जुलाई 2 को अन्य अभ्यर्थी कृषि महाविद्यालय रायपुर में अपना दस्तावेज परीक्षण करवा सकते हैं
30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन व फीस जमा करने कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को होगी जारी
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई
• फीस भुगतान में विफल छात्रों के लिए दोबारा अवसर: 27 जुलाई
• दस्तावेज सत्यापन (ऑफलाइन): 28 और 29 जुलाई
• मेरिट सूची जारी: 30 जुलाई
• सीट आवंटन और प्रवेश: 31 जुलाई से 2 अगस्त
निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1459 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है और 556 सीटें रिक्त हैं। नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है।
Leave A Comment