अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर कलेक्टर सख्त, जोन कमिश्नरों को दिए निर्देश
-नगरीय निकायों की बैठक ली, कहा अतिक्रमण-यातायात समेत मूलभूत सुविधाओं के लिए जोन कमिश्नर होंगे जिम्मेदार
-जलभराव की समस्या का समाधान करने दिए निर्देश
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों के जोन कमिश्नरों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि जोन में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संबधित जोन कमिश्नर है। उनके जोन में अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या निर्माण होता हे तो उस पर नजर रखें और कार्रवाई करें। यदि इस प्रकार की शिकायत आती हे तो जोन कमिश्नर के साथ राजस्व अधिकारी और नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।
कलेक्टर ने कहा कि जोन कमिश्नर अपने संबधित वार्डों का नियमित रूप से निरिक्षण करें और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराएं। कहीं पर जलभराव की समस्या आने पर त्वरित समाधान निकालें, जिससे नागरिकों को तकलीफ ना हों। यहीं नहीं यातायात जाम होने स्वमेव पहल करें ओर पुलिस के साथ समन्वय बनाकर निराकरण किया जाए। डॉ सिंह ने कहा कि स्कूलों के बाहर अवैध गुमटियां को हटाने की कार्रवाई करें। ट्रांसफार्मर के नीचे झाड़ियां होने पर उसकी सफाई किया जाए इसके लिए सीएसईबी के साथ समन्वय बनाएं। अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रखें। राज्य प्रवर्तित योजनाओं का तेजी से क्रियान्वन किया जाए। इस बैठक में रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, बिरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल उर्वशा, सभी जोन कमिश्नरों सहित संबंधित उपस्थित थे।
Leave A Comment