ग्रीन पालना अभियान: नए जीवन के साथ हरियाली की शुरुआत
- *नए बच्चे के जन्म पर महिलाओं को दिए जा रहे 5 फलदार पौधे*
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है—"ग्रीन पालना अभियान"। इस अभिनव पहल के अंतर्गत अब सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को पांच फलदार पौधे—आम, अमरूद, कटहल, पपीता और मुनगा—सौगात स्वरूप भेंट किए जा रहे हैं।इस पहल के तहत आज स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र गुढियारी तथा अभनपुर में प्रसूता माताओं को पौधों से भरा बैग तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान के तहत अभी तक 1125 महिलाओं को 5 हजार 625 पौधे दिए गए हैं।





.jpg)




Leave A Comment