निगम ने विंध्यनगर में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर लगायी रोक
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. पैकरा, सहायक अभियंता श्री शरद देशमुख, उपअभियंता श्री गोपाल प्रधान की उपस्थिति में जोन 1 अंतर्गत यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के अनुग्रह सोसायटी के पीछे विंध्य नगर क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर स्थल पर अवैध प्लाटिंग हेतु किये जा रहे अवैध नींव के निर्माण को जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर तोडने की कार्यवाही की गई एवं अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगायी गयी। नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग से संबंधित क्षेत्र के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी तहसील कार्यालय से लेकर शीघ्र नियमानुसार कानूनी कार्यवाही संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर की जायेगी।





.jpg)




Leave A Comment