महिला केंद्रों ने समाचारों के लिए फोटो और कंटेट का चयन समझा

-महाराष्ट्र मंडल में हुई कार्यशाला में संयोजिका, सह संयोजिका और समितियों के पदाधिकारी हुए शामिल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के प्रकल्प ‘दिव्य महाराष्ट्र मंडल’ वेब पोर्टल की ओर से गुरुवार, 31 जुलाई को फोटो और कंटेट के चयन को लेकर कार्यशाला लगाई गई। यह कार्यशाला महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों की टीम और विभिन्न समितियों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें सचेतक और वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र ठेगड़ी ने महिला केंद्रों की सदस्यों और समिति प्रमुखों को समाचारों के लिए बेहतर कंटेट उपलब्ध कराने और अच्छी और खराब फोटो की पहचान करना सिखाया।
वर्कशाप में रविंद्र ठेंगड़ी ने कहा कि पत्रकारिता में ‘फाइव डब्लू व वन एच’ का सिद्धांत लागू होता है यानी क्यों, क्या, कौन, कहां, कब और कैसे। आपको अपनी खबर वेब पोर्टल डेस्क तक पहुंचाने से पहले यह सवाल खुद से करना होगा और इसके जवाब आपको अपनी खबर या सूचना में देना होगा। प्रयास करें आपकी ओर से उपलब्ध कराई गई खबर अथवा सूचना में सभी जवाब मिल जाएं।
ठेंगड़ी के अनुसार जिस तरह कंटेट समाचार के लिए जरूरी होता है, उसी तरह फोटो का भी अपना अलग महत्व होता है। एक अच्छा फोटो अपने आप में 1000 शब्दों के बराबर होता है और बहुत सारी सूचनाएं पाठक तक पहुंचा देता है। अच्छे फोटो में आपका सब्जेक्ट क्लीयर होना चाहिए। डांस की फोटो हैं, तो उसमें हमारा सब्जेक्ट डांस करता नजर आए, न कि फोटो खिंचवाता हुआ। सेमिनार, वर्कशाप का फोटो है, तो वक्ता की एक सिंगल एक्शन फोटो अवश्य होनी चाहिए, जिसमें उसका बोलता हुआ चेहरा नजर आए। वहीं भीड़ की फोटो ऐसी ली जाए कि फोटो के फ्रेम में सिर्फ भीड़ दिखे, कोई खाली जगह नहीं। फोटो खींचते समय अगर आप मेन सब्जेक्ट यानी भीड़ से दूर हैं, तो थोड़ा पास आ जाएं। सामने की कुर्सियां खाली न हो।
इस मौके पर बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ प्रभारी सुबोध टोले ने कहा कि किसी भी समाचार में यह उपेक्षा करना कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के फोटो के साथ नाम प्रकाशित हो जाएंगे, एकदम गलत है। वैसे ही अपने- अपने केंद्र में नए लोगों को जब तक नहीं जोडेंगे, तब तक आपके केंद्र में नए चेहरे और नए विचार नहीं आएंगे। इसी तरह आप लोगों की वही- वहीं चेहरों वाली फोटो में भी कोई नवीनता नहीं दिखेगी। इस मौके पर टोले ने उपस्थित महिलाओं को मोबाइल से बेहतरीन क्वालिटी के फोटो को प्रकाशन के लिए फारवर्ड करने की तकनीक भी बताई।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने भी महिलाओं व पदाधिकारियों से सुव्यवस्थित समाचार उपलब्ध कराने और अपने- अपने केंद्रों व समितियों की गतिविधियों की सविस्तार और व्यवस्थित जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। दोनों वक्ताओं ने महाराष्ट्र मंडल के अधिकृत न्यूज पोर्टल दिव्य महाराष्ट्र मंडल का समाचारों और सूचनाओं के लिए अधिकाधिक उपयोग करने की भी आग्रह किया। उपाध्यक्ष गीता दलाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आयोजित नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा के बारे में अपडेटेड जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित भी किया।





.jpg)




Leave A Comment