सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसी जयंती
"तुलसीदास ने सरयूपरिण ब्राह्मण ही नहीं पूरे मानव जाति को जीने की कला सिखाई "
रायपुर/ विश्वप्रसिद्ध ग्रन्थ रामायण के रचयिता तुलसीदास जी ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज में जन्म लेकर रामचरित मानस की रचना कर पूरे मानव जाति को जीने की कला सिखाई। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर के द्वारा आज आयोजित तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें संस्कृत भारती संगठन के महामंत्री डॉ दादूभाई त्रिपाठी ने कही।उन्होंने आगे कहा की तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना कर भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मानव जीवन कैसा हो इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित श्री अशोक चतुर्वेदी भैयाजी ने कहा कि तुलसीदास जी के जन्म मूल नक्षत्र में हुआ इसकी भी गणना कर व्याख्या की जानी चाहिए । सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने कहा कि तुलसीदास जी ने जन्म तो सरयूपारीण समाज में लिया लेकिन उनकी व्यापकता स्वीकार्यता हर समाज में हे। उन्होंने भगवान श्रीराम की कथा जनजन की भाषा में लिखकर हर घर तक पहुंचाई।इस अवसर पर समाज के कार्यक्रम में सर्व श्री रमाकांत शुक्ला डी एस परोहा, राममुरत तिवारी कैलाश तिवारी संगम त्रिपाठी, विश्वेंद्र जी, राजेंद्र शर्मा,राजेश त्रिपाठी,आचार्य आर के पांडे , यदुवंश मनी त्रिपाठी,उमाकांत तिवारी, शिवबदन मिश्रा ,अरुण दुबे प्रवीण चौबे, सत्यनारायण शर्मा,संतु मिश्रा, उपस्थित थे। पुरस्कृत मेघावी बच्चों में





.jpg)




Leave A Comment