पंडित रविशंकर शुक्ल और शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे क्रमशः नगर निगम मुख्यालय गार्डन और कलेक्ट्रेट गार्डन में पुष्पांजलि आयोजन
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमाक 4 के सहयोग से अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती 2 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे राजधानी शहर रायपुर में कलेक्ट्रेट गार्डन स्थित उनकी प्रतिमा स्थल में उनका सादर नमन करने पुष्पांजलि आयोजन रखा गया है।
इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पडित विद्याचरण शुक्ल की जयती 2 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय गार्डन में उनकी मूर्ति स्थल पर उनका सादर नमन करने पुष्पाजलि आयोजन रखा गया है।
पुष्पांजलि आयोजन हेतु रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग की ओर से रायपुर नगर पालिक निगम जोन 4 जोन कमिश्नर को कलेक्ट्रेट गार्डन में पंडित रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के स्थल पर और नगर निगम मुख्यालय गार्डन में शहीद पडित विद्याचरण शुक्ल की मूर्ति स्थल पर और आसपास के क्षेत्र में आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुड़ियां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था निर्देशित किया गया है।

.jpeg)



.jpg)




Leave A Comment