प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित
रायपुर/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित नगर निगम बीरगांव के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र, रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन कार्यक्रम (PMFME) के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभाकक्ष, बीरगांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने की एवं समन्वय का दायित्व मिशन प्रबंधक सुश्री स्नेहा सोनी ने निभाया।
कार्यशाला में 35 स्व-सहायता समूहों के लगभग 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने हेतु PMFME योजना के लाभों, आवेदन प्रक्रिया तथा वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी देना था। इस तरह के कार्यक्रम स्व-सहायता समूहों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर श्री रवींद्र केसरिया (प्रबंधक), श्री जनेश दिवान (प्रबंधक), श्री जयेश बोथरा (डीआरपी) तथा श्री आलोक तिवारी (डीआरपी) द्वारा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया।

.jpeg)



.jpg)




Leave A Comment