"प्रोजेक्ट दधीचि": रायपुर में अंगदान को लेकर युवाओं में जागरूकता, RJ नरेंद्र ने लिया संपूर्ण देहदान का संकल्प
रायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट 'दधीचि' अब समाज में मानव सेवा का प्रतीक बन रहा है। इस अनूठी पहल ने अंगदान को लेकर लोगों, विशेषकर युवाओं में नई जागरूकता पैदा की है।अब तक जिले में 16 लोगों ने अंगदान कर इस अभियान को समर्थन दिया है। इसका उद्देश्य शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को अंगदान के लिए प्रेरित करना है।
इस कड़ी में आज राजधानी के जाने-माने रेडियो जॉकी श्री नरेंद्र सिंह ने एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए अपना संपूर्ण देहदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।
श्री नरेंद्र सिंह, जो पेशे से RJ होने के साथ-साथ एक लेखक और अभिनेता भी हैं, ने कहा, "अंगदान महादान है। मेरे अंगों से यदि किसी को जीवन मिल सकता है, तो इससे बड़ी सेवा और क्या हो सकती है।"
उन्होंने यह भी बताया कि इस निर्णय में उनके माता-पिता ने उनका पूरा समर्थन किया। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को 'प्रोजेक्ट दधीचि' के माध्यम से जनजागरण के लिए धन्यवाद भी दिया।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आमजनों से अपील की कि वे आगे आकर अंग एवं देहदान के इस महान कार्य में भागीदार बनें।इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन एवं प्रोजेक्ट दधीचि प्रभारी श्री प्रभात सक्सेना उपस्थित रहे





.jpg)




Leave A Comment