ब्रेकिंग न्यूज़

 महाराष्ट्र मंडल में नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा  तीन अगस्त को

- 10 दिन पहले ही रजिस्‍टर्ड हो चुकीं हैं सभी 30 प्रतिभागी टीमें, एक से बढ़कर एक राउंड की इस प्रतियोगिता के सभी दौर होंगे मनोरंजक, संगीतमय व रोचक 
 रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में रविवार, तीन अगस्त को नगर स्‍तरीय अंताक्षरी प्रतियागिता आयोजित की गई है। 30 टीमों वाली यह स्‍पर्धा सुबह 09:00 बजे शुरू होगी। क्रीड़ा सम‍िति और कला व संस्‍कृति समिति की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी राउंड के  सेगमेंट्स अलग-अलग, संगीतमय और अधिक मनोरंजक होंगे।
मंडल की उपाध्‍यक्ष, कार्यक्रम की संयोजक और क्रीड़ा समिति की समन्‍वयक गीता दलाल ने बताया कि 30 टीमों में शामिल होने वाले 14 से 65 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी हैं, जो हिंदी सिनेमा की जानकारी के साथ उनके गानों को सुमधुर स्‍वर में लाइव आर्केस्‍ट्रा के साथ प्रस्‍तुत करेंगे। लगभग सभी टीमों ने स्‍वयं मोबाइल कॉल करके अपने राउंड व समय की जानकारी ली है और अपने राउंड को लेकर वे काफी उत्‍साहित हैं। साथ ही कई दिनों से वे इसकी तैयारियां भी कर रहे हैं। गीता ने स्‍पष्‍ट किया कि इस बार सभी टीमें स्‍पर्धा में भाग लेने को लेकर तत्‍पर हैं इसलिए स्‍पर्धा में किसी भी तरह की वाइल्‍ड कार्ड एंट्री की संभावना नहीं है।
कला एवं संस्‍कृति समिति की समन्‍वयक भारती पलसोदकर ने बताया कि अंताक्षरी में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए बहुत से आकर्षक पुरस्‍कारों की व्‍यवस्‍था की गई है। हर राउंड में दर्शकों से कई रोचक और ज्ञानवर्धक गानों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। जिन दर्शकों ने सवालों का सही जवाब दिया, उन्हें तत्‍काल पुरस्‍कृत किया जाएगा। भारती ने जोर देकर बताया कि प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों के साथ- साथ मंडल के संत ज्ञानेश्‍वर सभागृह में प्रवेश करने वाले दर्शक सामने बड़े से बक्‍से में अपने नाम की पर्ची डालेंगे। फाइनल के महा मुकाबले के बाद पुरस्‍कार वितरण के दौरान भाग्‍यशाली दर्शक अथवा खिलाड़ी को भी सर्वाधिक आकर्षक पुरस्‍कार दिया जाएगा।
खेलकूद समिति की सह प्रभारी मालती मिश्रा ने जानकारी दी कि अंताक्षरी स्‍पर्धा की विजेता टीम को बतौर पुरस्कार आकर्षक उपहार, खिलाड़ियों को व्‍यक्तिगत कप के साथ चार हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इसी तरह उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये नकद के साथ आकर्षक उपहार और उनकी टीम के खिलाड़ियों को व्‍यक्तिगत कप दिए जाएंगे। स्‍पर्धा में तीसरा स्‍थान हासिल करने वाली टीम को दो हजार रुपये नकद सहित उपहार और प्रतिभ‍ागियों को व्‍यक्तिगत कप दिए जाएंगे। टीम में भाग लेने वाली टीमों के प्रत्‍येक प्रतिभागियों को भी स्‍मृति चिन्‍ह देने की व्‍यवस्‍था की गई है। पुरस्‍कारों की कड़ी में बेस्‍ट ड्रेस कोड, बेस्‍ट अटेंप्‍ट, बेस्‍ट डिसिप्लिन सहित अनेक केटेगरी में टीमों को भी पुरस्‍कार दिए जाएंगे। 
प्रतियोगिता में शामिल हो रही टीमें:- 
शिवराजनी ग्रुप, मल्हार ग्रुप, सप्तसूर ग्रुप, झंकार बीट्स ग्रुप, प्रगतिशील यादव समाज ग्रुप, रास ग्रुप, आरोही ग्रुप, अरपा पैरी ग्रुप, सुर संतृप्ति म्यूजिकल ग्रुप, मधु फाउंडेशन ग्रुप, श्रावणी ग्रुप, सावन आया है ग्रुप, स्वरंजलि ग्रुप, स्वरागिनी ग्रुप, सरगम ग्रुप, हमसे है जमाना ग्रुप, मैत्री ग्रुप, दिव्यांग बालिका ग्रुप, गुंजन ग्रुप, सुरमयी गीत ग्रुप, स्वर सजनी ग्रुप, हम साथ साथ हैं ग्रुप, मां ग्रुप, सुरमयी श्रृंखला ग्रुप, तितली ग्रुप, राग राइडर्स ग्रुप, तराना ग्रुप, गीत मंजिरी ग्रुप, आश्वी ग्रुप, अवंतिका ग्रुप।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english